Prabhat Times
जालंधर। (Trace the murder of the servitor of the religious place) निकटवर्ती गांव सेमी में धार्मिक स्थल के सेवादार की हत्या की वारदात जालंधर देहात पुलिस ने 24 घण्टे में सुलझा ली है।
पुलिस ने सेवादार जगदीश लाल उर्फ जुम्मा बाबा की हत्या के आरोप में गांव के ही व्यक्ति दलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
जालंधर देहात के एस.पी. इनवेस्टीगेशन सर्बजीत सिंह बाहिया ने बताया कि बीते दिन सुबह पुलिस को सूचना मिली कि धार्मिक स्थल के सेवादार जगदीश लाल की हत्या कर दी गई है।
सूचना मिलने पर एस.एस.पी. स्वर्णदीप सिंह के निर्देशानुसार डीएस.पी. सर्वजीत राए, थाना पतारा की एस.एच.ओ. अर्शदीप कौर मौके पर पहुंचे।
जांच में पाया गया कि जुम्मा बाबा के सिर में तेजधार हथियारों से हमला किया गया है। पुलिस ने जांच के दौरान दलजीत सिंह को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि जुम्मा बाबा की हत्या दलजीत सिंह ने की है।

ये है वजह रंजिश

एस.पी. सर्बजीत सिंह बाहिया ने बताया कि दलजीत से पूछताछ में पता चला कि जिस धार्मिक स्थल पर जुम्मा बाबा साल 2009 से रह कर सेवा कर रहा था उक्त जगह पर दलजीत अपना दावा जताता था।
जमीन को लेकर पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते दलजीत ने जुम्मा बाबा की हत्या कर दी। आरोपी दलजीत को गिरफ्तार करके वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए गए हैं।

खबरें ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14