Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (state chief election officer cibin c voters interaction) पंजाब चीफ चुनाव अधिकारी सिबिन सी आज शुक्रवार राज्य के लोगों के सामने लाइव हुए।
सिबिन सी ने स्पष्ट किया कि इस साल चुनाव प्रक्रिया में 70 प्रतिशत वोटिंग का लक्ष्य रखा गया है।
इसके लिए वोटरों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
लाइव सेशन के दौरान उन्होंने कमेंट बॉक्स में भेजे पंजाब के लोगों के जवाब पढ़े और उनका जवाब भी लाइव सेशन में ही दिया।
सिबिन सी ने सवालों के जवाब देते हुए जानकारी दी कि पंजाब के लोग अभी भी अपनी वोट बनवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि नॉमिनेशन की आखिरी तारीख पंजाब में 14 मई निर्धारित की गई है।
जिसके अनुसार पंजाब के लोग 4 मई तक अपना नया वोट बनवा सकते हैं।
चुनाव अधिकारी ने जानकारी दी कि युवाओं को इसके लिए अपने ब्लॉक लेवल ऑफिसर से संपर्क करना होगा।
इसके अलावा युवा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी संपर्क कर सकते हैं।
जरूरी डॉक्यूमेंट पूरे करने के बाद नई वोट को वोटर सूची में जोड़ा जाएगा।
14000 शिक्षक चुनाव में
चुनाव अधिकारी ने जानकारी दी कि इस बार चुनावों में 25,500 के करीब कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी पर रखा गया है।
लेकिन इसमें भी तकरीबन 14 हजार के करीब अध्यापक हैं।
चुनाव आयोग समझता है कि अध्यापकों की ड्यूटी से स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर असर होता है।
इसे ध्यान में रखते हुए अगले साल से अध्यापकों की गिनती को कम करने का प्रयास किया जाएगा।
सी-विजिल पर करें शिकायत
सिबिन सी ने जानकारी दी कि अभी तक 1600 शिकायतें सी-विजिल एप पर मिल चुकी हैं।
जिनमें से 99% का निपटारा किया जा चुका है।
सिबिन सी ने कहा कि लोग इस एप पर उनके लोकसभा क्षेत्र में हो रही नियमों के उल्लंघन की जानकारी दे सकते हैं।
इस एप पर 100 मिनट में शिकायत का निपटारा किया जाता है।
बूथों पर तैनात होगा मेडिकल स्टाफ
पंजाब में 1 जून को मतदान होना है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी गर्मी के प्रकोप से मतदाताओं को बचाने और इस बार 70 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
भारतीय निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस के तहत मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि वह पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की सेहत के देखभाल के लिए पैरामेडिकिल स्टाफ और मेडिकल किट की व्यवस्था करवाएंगे, ताकि गर्मी के प्रकोप के कारण अगर किसी वोटर की सेहत बिगड़ती है उसे तुरंत कंट्रोल किया जा सके।
इसके अलावा एनसीसी, एनएसएस और अन्य वॉलंटियर्स की पोलिंग बूथों पर मदद ली जाएगी।
जैसे मतदाताओं को पानी और जरूरत पड़ने पर अन्य सुविधाएं मुहैया कराएंगे। इसके अलावा हर सेंटर पर पानी की सुविधा के अलावा ओआरएस का प्रबंध किया जाएगा।
बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए लगाई जाएंगी कुर्सियां
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि पोलिंग बूथों पर बुजुर्गों, दिव्यांगों, गर्भवती महिलाओं और अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित है, इसके बावजूद वोट करने आया है, उसके बैठने के लिए कुर्सियों का बंदोबस्त किया जाएगा।
चिलचिलाती धूप से बचने के लिए पोलिंग स्टेशनों के बाहर छांव के लिए टेंट लगाए जाएंगे।
पंजाब में 38,62,105 वोटर बुजुर्ग और 1,51,555 दिव्यांग वोटर हैं। इनकी मदद के लिए राज्य चुनाव आयोग की ओर से ट्रांसपोर्ट वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
नोडल ऑफिसर किए जाएंगे नियुक्त
सिबिन सी ने बताया कि आयोग की ओर से प्रदेश के हर जिला अधिकारी और डीईओ को पोलिंग स्टेशनों पर मतदान वाले दिन पानी व अन्य जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त करने के लिए कहा गया है।
इसके अलावा कुछ अन्य प्रकार की गाइडलाइंस भी हर जिला अधिकारी द्वारा मतदाताओं तक पहुंचाई जा रहीं हैं, ताकि मतदान वाले दिन मतदाताओं को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
मतदान वाले दिन वोटर इन बातों का रखें ध्यान
-मतदान वाले दिन वोटर हो सके तो अपनी साथ पानी की बोतल, टोपी और छतरी लेकर आएं, जो उन्हें गर्मी के प्रकोप से बचाएगी।
-घर से निकलते समय ओआरएस का घोल या कोई पौष्टिक ड्रिंक का सेवन करें।
-कोल्ड ड्रिंक और कार्बानेटेड ड्रिंक का सेवन न करें।
-पोलिंग बूथ पर अपने बच्चों या पालतू जानवरों को साथ न लेकर आएं।
——————————————————————-
सीएम मान ने बताया – आखिर केजरीवाल जेल में क्यों है, केजरीवाल गल्तियां क्या हैं…. देखें वीडियो
—————————————————————–
BJP नेता भिड़े, चले लात घूंसे, टेबल, कुर्सियां – देखें वीडियो
——————————————————————-
खबरें ये भी हैं…
- ये महिला नेत्री होंगी होशियारपुर, बठिंडा से BJP की केंडीडेट, खडूर साहिब से इस नेता को दी टिकट
- पवन टीनू होंगे जालंधर, पप्पी पराशर लुधियाना लोकसभा हल्का से आप के केंडीडेट, पढ़ें गुरदासपुर, फिरोज़पुर से किन्हें मिली टिकट
- युवाओं के लिए धमाकेदार ऑफर! मतदान करें और पाएं इन होटल, रेस्तरां में इतने प्रतिशत छूट
- केजरीवाल-मान मुलाकात! जेल में केजरीवाल से हो रहे बर्ताव से भावुक हुए मान, कही ये बात, देखें वीडियो
- …तो 5.50 लाख रूपए सस्ती हो जाएगी Toyota ये कार
- शिअद की पहली सूचि जारी, इन 7 लोकसभा हल्कों में ये दिग्गज नेता होंगे केंडीडेट
- HDFC Bank ने कस्टमर्ज़ को दी चेतावनी, गल्ती से भी न करें ये काम, वरना…
- कांग्रेस के पूर्व विधायक ने काटी हाथों की नसें… खून बहने से हुई मौत
- Election Commission सख्त! अब ये खास सुविधाएं नहीं ले पाएंगे बड़े-बड़े नेता
——————————————————
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें