Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (reserve bank to issue new note of rs 100 and 200) जल्द ही आपका नोट एक बार फिर बदलने वाला है. आरबीआई ने इस बार 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी करने की बात कही है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को कहा है कि वह जल्द ही गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) के हस्ताक्षर वाले 100 और 200 रुपये के बैंक नोट जारी करेगा.
रिजर्व बैंक ने बयान में कहा, ‘‘इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के 100 और 200 रुपये के बैंक नोटों के समान है.’’
इस बीच, रिजर्व बैंक द्वारा पहले जारी किए जा चुके 100 और 200 रुपये के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बहुत जल्द सेंट्रल बैंक के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के सिग्नेचर वाला 50 रुपये का बैंक नोट जारी करेगा.
मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में शक्तिकांत दास की जगह पदभार ग्रहण किया, जिन्होंने अपना विस्तारित कार्यकाल पूरा होने के बाद पद छोड़ दिया था.
RBI ने एक बयान में कहा, “इन नोटों का डिज़ाइन हर तरह से महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के 50 रुपये के बैंक नोटों के समान है.”
पुराने नोटों का क्या होगा?
50 रुपये के नए नोट के बाजार में आ जाने के बाद अगर आप पुराने नोट को लेकर परेशान हो रहे हैं, तो RBI ने इसका भी जवाब दिया है. RBI ने एक बयान में बताया कि 50 रुपये के सभी पुराने नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे.
दास के बाद मल्होत्रा ने संभाला पद
रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास के पद छोड़ने के बाद संजय मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में आरबीआई गवर्नर का पद संभाला था.
इससे पहले दास के कार्यकाल को बढ़ाया गया था. उन्होंने आरबीआई के 26वें गवर्नर के तौर पर पद संभाला था.
मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. फिलहाल उनकी नियुक्ति 3 साल के लिए हुई है.
50 रुपये के भी नए नोट आएंगे
आरबीआई ने इससे पहले 50 रुपये के नए नोट जारी करने का ऐलान कर चुका है. केंद्रीय बैंक का कहना है कि इन नए नोटों पर भी गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे.
इन नोट पर भी महात्मा गांधी की नई सीरीज की तस्वीर लगेगी. इस नोट पर नए सुरक्षा फीचर लगाए जाएंगे, ताकि उसकी नकल करना मुश्किल हो और देश में बढ़ते नकली नोटों के प्रसार को रोका जा सके.
आरबीआई क्यों बदल रहा सारे नोट
पहले 500 रुपये के नोट पर सुरक्षा फीचर बढ़ाकर उसे नकली नोट छापने वालों से बचाया और अब आरबीआई छोटे मूल्य वाले नोटों को भी बदल रहा है.
रिजर्व बैंक ने हाल में कहा है कि 50, 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी किए जाएंगे.
इन नोटों पर न सिर्फ नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे, बल्कि इसमें सुरक्षा फीचर भी बढ़ाया जाएगा.
खासकर महात्मा गांधी की नई सीरीज वाली फोटो जिसकी नकल करना काफी मुश्किल माना जाता है
कौन हैं संजय मल्होत्रा?
संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं.
उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर से कंप्यूटर विज्ञान में इंजीनियरिंग स्नातक की उपाधि प्राप्त की है तथा प्रिंसटन विश्वविद्यालय, अमेरिका से सार्वजनिक नीति में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है.
अपने 33 वर्षों से अधिक के करियर में नेतृत्व और उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए, संजय मल्होत्रा ने बिजली, वित्त और कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी, खान आदि सहित विविध क्षेत्रों में काम किया है. इसके पहले वे वित्त मंत्रालय में सचिव (राजस्व) थे और उससे पिछले कार्यभार में, उन्होंने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग में सचिव का पद संभाला था.
उन्हें राज्य और केंद्र सरकार में वित्त और कराधान के क्षेत्र में व्यापक अनुभव है. अपने वर्तमान कार्यभार के तहत, वे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के संबंध में कर नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
—————————————————
खबरें ये भी हैं…
- CM Mann ने दिए होशियारपुर के मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल को समय पर पूरा करने के आदेश
- पंजाब – 13 मार्च को होगी मान केबिनेट की मीटिंग, बजट सत्र से लेकर जनहित में होंगे बड़े फैसले
- पाकिस्तान में फिल्मी स्टाइल में पूरी ट्रेन हाईजैक
- अब मंहगा पड़ेगा ऑनलाइन पेमेंट करना! सरकार ने बनाया ये प्लान
- तनिष्क के शोरूम में दिन दिहाड़े डकैती, 8 CR के गहने लूटे
- पंजाब – ट्रांसपोर्ट विभाग में बड़े घोटाले का पर्दाफाश! इतने हज़ार वाहनों की RC रद्द, ज़ब्त होंगे सभी वाहन
- जालंधर, लुधियाना के SSP विजीलेंस समेत 16 आफिसर ट्रांसफर, रविंदरपाल संधू होंगे DCP अमृतसर
- जालंधर में मुंबई पुलिस की रेड, पकडा गया शातिर ‘ज्वेल थीफ’
- लुधियाना के इस एरिया में पुलिस-गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, आमने सामने चली गोलियां
- US : कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़
- स्पेशल कपड़े, जांघ में गोल्ड छिपाना… सोने की तस्करी ऐसे करती थी IPS की बेटी
- सनसनीखेज खबर – इस केंद्रीय जेल में सुपरडेंट चला रहा था ड्रग रैकेट, ADGP जेल ने लिया सख्त एक्शन
- वाहन चालकों को लिए जरूरी खबर! पंजाब में सर्विलांस सिस्टम और ट्रैफिक मैनेजमेंट शुरू
- भारतीयों को डिपोर्ट करने में डोनाल्ड ट्रंप ने बहाए इतने मिलियन…अब लिया ये फैसला
- कांग्रेस हाईकमान के पास पंजाब से पहुंची ऐसी रिपोर्ट कि मचेगी खलबली
- Amritsar : पुलिस और गैंगस्टरों में आमने सामने फायरिंग
- अयोध्या – राम मंदिर में आज से लागू हो गए नए नियम, जानें शेड्यूल
- जालंधर के इस गांव में चला बुलडोजर! कुख्यात तस्करों के घर मलियामेट
- सरकार का सख्त ऐलान! अब इन वाहनों को नहीं मिलेगा Petrol-Diesel
- जालंधर, लुधियाना समेत इन शहरों में छापेमारी