Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (power price hike delhi minister ashish sud)दिल्ली में भाजपा की सरकार है. तकरीबन 27 साल बाद भाजपा ने दिल्ली की सत्ता में वापसी की है.

दिल्ली विधानसभा का आज से दूसरा सत्र शुरू हुआ है. कल यानी कि मंगलवार को बीजेपी सरकार अपना पहला बजट लाने जा रही है.

इस बजट से पहले ही दिल्ली वासियों को बड़ा झटका लगा है.

बिजली मंत्री आशीष सूद ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में दिल्ली में बिजली की कीमतों में इजाफा होगा.

आशीष सूद ने कहा कि पिछली सरकार DERC के माध्यम से 27 हज़ार करोड़ के रेगुलेटरी एस्टेस का कर्ज डिस्कॉम के पास छोड़कर गई है.

इसकी वसूली के लिए कंपनियां बिजली के दाम बढ़ाने के लिए अधिकृत हैं.

पिछली सरकार के कार्यकाल में ही हाई कोर्ट के आदेश पर DERC को टैरिफ ऑर्डर लाने के आदेश दिए गए थे. वो सरकार जनता के हितों को प्रोटेक्ट नहीं कर पाई.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दाम बढ़ेंगे (बिजली के) और शायद कुछ लोग ऐसा चाहते भी हैं, ताकि उनकी राजनीतिक रोटी सेंकी जा सकें.

लेकिन सरकार इसे लेकर DERC से संपर्क में है. इसका अवलोकन कर रही है. बिल बढ़ने से पहले ही बीजेपी ने कीमतों का ठीकरा पूर्ववर्ती आप सरकार पर फोड़ दिया है.

300 यूनिट बिजली भी नहीं मिली फ्री

बीजेपी सरकार ने अपने संकल्प पत्र दिल्ली वासियों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था. जो कि दिल्ली में अब तक लागू नहीं हुआ है.

इसे लेकर अभी भाजपा सरकार की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी भी नहीं दी गई है.

इस बीच बिजली की कीमतों में इजाफे की खबर ने हर किसी को परेशान कर दिया है.

हालांकि सरकार का कहना है कि इस बारे में बातचीत की जा रही है. ऐसे में देखना होगा कि आखिर दिल्ली वालों को राहत मिलती है या फिर नहीं.

———————————————————-

लोग क्या कहेंगे – ऐसी की तैसी – देखें हिम्मत, जनून से भरे अभय डोगरा, देखें वीडियो

—————————————————

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1