Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (police arrested minor with 10 country made pistols) नशे की खरीदो-फरोख्त, नशे की सप्लाई के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले जालंधर वेस्ट एरिया में अब देसी हथियार भी बनने लगे हैं।

कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। खुलासा किया गया है कि जालंधऱ वेस्ट के मोहल्ला कोट के एक घर में अवैध हथियार यानिकि देसी कट्टों का निर्माण किया जा रहा था।

कमिश्नरेट पुलिस द्वारा घास मंडी एरिया से अवैध हथियार बनाने वाले नाबालिग युवक को अरेस्ट किया गया है। गिरफ्तार युवक 10वीं का छात्र है।

हैरानीजनक तथ्य ये है कि आरोपी द्वारा घर में ही देसी कट्टे बनाए जा रहे थे। पुलिस ने 10 देसी कट्टे ज़ब्त किए हैं।

ये भी बताया जा रहा है कि अवैध हथियार बनाने की ट्रेनिंग युवक ने सोशल मीडिया से ली थी।

पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी लोगों को देसी पिस्तौल सप्लाई करने के लिए इलाके में घूम रहा है।

पुलिस ने योजनाबद्ध ढंग से घेराबंदी करे घास मंडी के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

नाबालिग कोट मोहल्ला का रहने वाला है। उसे जल्द ही कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

कमिश्नरेट के प्रवक्ता ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि शहर का एक युवक अवैध देसी कट्टे बनाने का धंधा करता है

वह शहर में इसकी सप्लाई करता है। उक्त सूचना के आधार पर नाबालिग को गिरफ्तार किया गया।

इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और जालंधर के कोट मोहल्ला निवासी नाबालिग छात्र को गिरफ्तार कर लिया।

नाबालिग लंबे समय से इस धंधे में संलिप्त है। उसके आगे-पीछे के कनेक्शन का पता लगाया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पुलिस ने 10 देसी पिस्तौल (कट्टा), एक लोहा काटने वाली मशीन, एक ड्रिल मशीन, पिस्तौल बनाने में इस्तेमाल होने वाले कई अन्य उपकरण और बिना नंबर प्लेट की एक्टिवा बरामद की है।

पुलिस की जानकारी के अनुसार लड़का पिस्तौल बनाने की ट्रेनिंग ऑनलाइन ली थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है।

—————————————————

खबरें ये भी हैं…


————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1