Prabhat Times

पठानकोट। (pathankot police arrested wife’s killer after 8 years, SSP Harkamal preet singh khakh) 8 साल पहले पत्नी की हत्या के मामले में पैरोल जम्प कर दूसरे राज्य में छिपे शातिर अपराधी को पठानकोट पुलिस ने ढूंढ लिया।

स्पेशल ऑपरेशन के दौरान पठानकोट के एस.एस.पी. हरकमलप्रीत सिंह खख के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को अरेस्ट करने के लिए 8 राज्यों तक आरोपी का पीछा किया।

पुलिस ने हत्यारोपी और उसे पनाह देने वाले उसके भाई को अरेस्ट कर लिया है।

जिला पठानकोट के एस.एस.पी. हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि 14 जनवरी 2004 को आरोपी सर्बजीत सिंह उर्फ सरफी वासी गांव लहरी बवियान, ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।आरोपी के खिलाफ थाना सदर पठानकोट में हत्या के केस दर्ज करके अरेस्ट कर लिया गया। एस.एस.पी. खख ने बताया कि आरोपी को 14 जुलाई 2015 को 4 सप्ताह की पैरोल मिली।

लेकिन आरोपी निर्धारित समय पर वापस नहीं लौटा तो गुरदासपुर जेल के सुपरडेंट ने 12 सितंबर 2016 को आरोपी के खिलाफ पैरोल जंप का केस दर्ज करवा दिया।

एस.एस.पी. हरकमल प्रीत खख ने बताया कि भगौड़े अपराधियों को अरेस्ट करने के लिए डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों पर चलाए स्पेशल ऑपरेशन में इंस्पेक्टर राजेश हस्तीर, ए.एस.आई. विजय कुमार द्वारा जांच शुरू की गई।

एस.एस.पी. हरकमलप्रीत खख ने बताया कि आरोपी सर्बजीत सिंह उसके भाई अनिल कुमार को अरेस्ट कर लिया।

अनिल कुमार के खिलाफ आरोपी को पनाह देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

16 दिन, 8 राज्य, 5000 किलोमीटर सफर… ऐसे पकड़ा गया हत्यारा

एस.एस.पी. हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जम्मू, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और हरियाणा सहित 8 राज्यों में कुल 5000 किलोमीटर सफल रहे करके मुख्य आरोपी को उसके भाई के साथ गिरफ़्तार किया है

एस.एस.पी. हरकमल प्रीत सिंह खख ने भगोड़े को पकड़ने के लिए पठानकोट पुलिस के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह सफल गिरफ्तारी कानून को बनाए रखने और न्याय की सेवा सुनिश्चित करने के लिए विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

पठानकोट पुलिस ने जनता से सतर्क रहने और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत विभाग को रिपोर्ट करने की अपील की है.

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1