Prabhat Times

तरनतारन। (murder of punjabi student in canada 2025) कनाडा के हैमिल्टन शहर में 2 गुटों की बीच हुई फायरिंग में पंजाब के तरनतारन की 21 साल की युवती की मौत हो गई।

युवती कनाडा में मोहॉक कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी । वह रोज की तरह बस स्टॉप पर खड़ी होकर बस का इंतजार कर रही थीं।

तभी दो गुट दो अलग-अलग वाहनों में आए और फायरिंग शुरू कर दी। स्टूडेंट हरसिमरत भी गोलीबारी की चपेट में आ गईं। एक गोली उसकी छाती पर लगी।

घटना के तुरंत बाद हरसिमरत को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

यह घटना 16 अप्रैल की शाम की है। जिसकी सूचना युवती हरसिमरत रंधावा के गांव धूंदा में अब मिली है। इसका पता चलते ही परिवार में मातम छाया हुआ है।

टोरंटो स्थित भारतीय दूतावास ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने हरसिमरत के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया है कि उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

उधर, युवती के पिता ने कहा कि उनकी किसी भी सरकार से इंसाफ की कोई उम्मीद नहीं है। न तो अपनी सरकार से कोई मांग है और ना ही विदेश की सरकार से, क्योंकि जो हालात पंजाब में हैं, वही हालात बाहर पैदा हो गए हैं।

युवती की मौत पर कनाडा पुलिस ने कही ये बात

कनाडा की हैमिल्टन पुलिस के मुताबिक 16 अप्रैल की शाम 7:15 बजे से 7:45 बजे के बीच फायरिंग हुई। यह फायरिंग काले रंग की कार से एक सफेद सेडान पर की गई। इसी दौरान एक गोली युवती को लगी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

हैमिल्टन पुलिस ने यह भी बताया कि फायरिंग के दौरान एक गोली पास के ही एक घर की खिड़की से होते हुए अंदर जा घुसी थी। जहां कुछ लोग टीवी देख रहे थे। गनीमत रही कि घर के किसी सदस्य को चोट नहीं आई।

किसी के पास फुटेज हो तो पुलिस को दें

हैमिल्टन पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने लोगों से अपील भी की कि अगर किसी के पास उस समय की डैश कैम या सुरक्षा कैमरे की फुटेज हो, तो वे जांच में सहयोग करें।

 

——————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1