Prabhat Times
जालंधर। जालंधर के बाद अब पड़ौसी जिले कपूरथला, होशियारपुर, नवांशहर में भी नाईट कर्फ्यु (night curfew) का ऐलान कर दिया गया है। इन जिलों में भी कर्फ्यु रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। पंजाब सरकार व जिला प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नाईट कर्फ्यु और कोविड 19 नियमों का सख्ती से पालन किया जाए।
इन सभी जिलों में जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। निर्देशों के मुताबिक जो फैक्ट्री 24 घण्टे की शिप्ठ में काम करती हैं, एमरजैंसी जरूरतें, नैशनल हाईवे पर आवाजाई तथा बस रेल गाड़ीयां हवाई जहाज के ज़रिए यात्रा पर आने जाने वाले लोगों को छूट रहेगी।
बता दें कि कोरोना संक्रमण एकाएक तेज हो गया है। पिछले तीन दिनों में जालंधर में ही 600 से ज्यादा कोरोना पॉज़िटिव के मरीज़ सामने आ चुके हैं। इन मरीज़ों में ज्यादातर मरीज़ छात्र हैं। इसी बीच जालंधर में ही पिछले तीन दिनो में करीब 7 से ज्यादा मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी है।

ये भी पढ़ें