Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (mha asked several states to conduct mock drills) पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत गुस्से में है।
कई तरह की सख्त पाबंदियों और तीनों सेनाओं को खुली छूट के बाद अब भारत आर-पार की लड़ाई के मूड में है।
तनाव के बीच भारत का युद्ध मोड ऑन हो गया है. पाक से जंग से पहले भारत फूलप्रूफ तैयारी में जुट गया है.
सात मई को देश में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल होगी. इसके लिए गृह मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिए हैं.
गृह मंत्रालय ने राज्यों से 7 मई को प्रभावी नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल करने को कहा है.
संभवत: 1971 के बाद देश में पहली बार सिविल मॉक ड्रिल होगी. इस सुरक्षा मॉक ड्रिल में हमले में खुद को बचाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी.
7 मई को देशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल
गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि सरकार ने 7 मई को सिविल डिफेंस के लिए मॉक ड्रिल का फैसला लिया है।
इसके लिए राज्यों को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। इस ड्रिल में कई जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
आइए जानते हैं मॉक ड्रिल के दौरान किन-किन बातों पर फोकस किया जाएगा।
-
सबसे पहले, एयर रेड वार्निंग सायरन को चालू किया जाएगा। इसका मतलब है किहमले की चेतावनीदेने वाले सायरन को बजाया जाएगा।
-
नागरिकों और छात्रों को सिविल डिफेंस के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी कि हमले की स्थिति में खुद को कैसे बचाएं।
-
क्रैश ब्लैक आउट के उपाय किए जाएंगे। इसका मतलब है कि हमले के दौरान रोशनी बंद करने यानी क्रैश ब्लैक आउट की व्यवस्था की जाएगी।
-
महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को जल्दी से छिपाने की व्यवस्था की जाएगी। प्लांट्स और जरूरी जगहों को दुश्मनों से बचाने के लिए उन्हें कैसे जल्द से जल्द छिपाया जाए ये बताया जाएगा।
-
निकासी योजना यानी एवेकुएशन प्लान क्या होगा, इससे लोगों को अपडेट किया जाएगा। इसके साथ ही उसका अभ्यास भी किया जाएगा। एवेकुएशन प्लान का मतलब है कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की योजना। इसका मतलब है कि युद्ध की स्थिति में कैसे आम लोगों को सुरक्षित जगह ले जाएं इसकी तैयारी की जाएगी।
पाकिस्तान के खिलाफ रणनीति और सैन्य तैयारियां
भारत ने इस हमले के बाद न केवल सिंधु जल संधि को स्थगित किया, बल्कि पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने और अटारी सीमा को बंद करने जैसे कड़े कदम उठाए।
पीएम मोदी ने सेनाओं को जवाबी कार्रवाई के लिए समय, लक्ष्य और तरीके तय करने की पूरी स्वतंत्रता दी है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी संकेत दिए हैं कि आतंकवाद के समर्थकों को ‘मुंहतोड़ जवाब’ दिया जाएगा।
भारतीय सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है और जम्मू-कश्मीर में तलाशी अभियान तेज कर दिए गए हैं।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भी हमले की साजिश और आतंकी नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।
पंजाब के भारत-पाक बॉर्डर के पास हो चुकी है ब्लैक आउट रिहर्सल
इससे पहले पंजाब के फिरोजपुर में कंप्लीट ब्लैक आउट रिहर्सल की गई थी.
अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों के बाद ‘युद्ध की मौजूदा धमकियों’ के मद्देनजर पंजाब के फिरोजपुर में सेना की छावनी में रविवार को आधे घंटे के लिए पूर्ण ब्लैकआउट रिहर्सल की गई.
छावनी अधिकारियों के जरिए फिरोजपुर में डिप्टी कमिश्नर को लिखे गए एक पत्र में जिक्र किया गया है कि रिहर्सल का मकसद ‘युद्ध की मौजूदा धमकियों’ के बीच ब्लैकआउट प्रक्रियाओं को लागू करने में तैयारी को यकीनी बनाना है.
आधे घंटे तक छाया रहा अंधेरा
अभ्यास के हिस्से के तौर पर रात 9 बजे से 30 मिनट के लिए यानी 9.30 बजे तक सभी लाइटें बंद करके पूरी तरह अंधेरा बनाए रखा गया.
अधिकारियों ने निवासियों को निर्देश दिया कि इस अवधि के दौरान उनके घरों के बाहर कोई इन्वर्टर या जनरेटर लाइट दिखाई न दे.
छावनी अधिकारियों ने अभ्यास से पहले लाउडस्पीकर से ऐलान किया था, जिसमें निवासियों को ब्लैकआउट अभ्यास में शामिल उपायों के बारे में जानकारी दी गई.
—————————————————————
मीठा नहीं ये भी हैं डायबटीज़ के मुख्य कारण – जानें डायबटीज़ के लक्षण, सेहत पर असर और सावधानियां –
अनिरूद्ध कौशल और विशेषज्ञ डाक्टर अजय बद्धवार की विशेष बातचीत, देखें वीडियो
—————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- BJP नेता हिक्की सरीन की तायी की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, ऐसी हुई वारदात
- मोहाली में दिल दहला देने वाली घटना! अष्टाम फरोश ने उठाया ये खौफनाक कदम
- धरना लगाने वालों को सीएम भगवंत मान की सख्त चेतावनी – पंजाब में अब नहीं चलेगा ये सब
- पहलगाम आंतकी हमले में बड़ा खुलासा
- सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, ATM से रूपए कैश निकालना मंंहगा… 1 मई से हुए ये बड़े बदलाव
- नितिन कोहली को हॉकी इंडिया में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
- Drug Free Punjab के लिए DGP गौरव यादव ने बनाया बड़ा प्लान
- 100 और 200 रुपये के नोट को लेकर RBI का नया फरमान, पढ़ें
- RBI ने किया नियमों में बड़ा बदलाव! 10 साल के बच्चे भी कर सकेंगे ये काम