Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (manipur cm biren singh meets governor resignation) मणिपुर में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है, सूबे के सीएम एन बीरेन सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है.

उन्होंने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को अपना इस्तीफा सौंपा. बीते साल ही मणिपुर हिंसा को लेकर बीरेन सिंह ने मणिपुर की जनता से माफी मांगी थी.

बीरेन सिंह ने आज सुबह ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. गृह मंत्री से एन बीरेन सिंह की मुलाकात के वक्त बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूद थे.

इसी बीच गृह मंत्रालय ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाईअलर्ट पर रहने के लिए कहा है.

लंबे समय से बीरेन सिंह को लेकर बीजेपी विधायकों में भी नाराजगी चल रही थी.

मणिपुर में बीजेपी के 19 विधायकों ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में एन बीरेन सिंह को सीएम पद से हटाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भेजी थी.

इस चिट्ठी पर साइन करने वालों में विधानसभा अध्यक्ष थोकचोम सत्यव्रत सिंह, मंत्री थोंगम विश्वजीत सिंह और युमनाम खेमचंद सिंह का नाम भी शामिल था.

चिट्ठी में कहा गया था कि मणिपुर के लोग बीजेपी सरकार से सवाल कर रहे हैं कि राज्य में अभी तक शांति क्यों नहीं बहाल हुई है.

अगर जल्द समाधान नहीं निकला, तो विधायकों से इस्तीफा देने की मांग भी की जा रही है.

बता दें कि मणिपुर में हिंसा लंबे समय से एक गंभीर मुद्दा बना हुआ था.

सूबे में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच तनाव बढ़ने के कारण कई बार हिंसक झड़पें हुई थीं,

जिससे सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और हजारों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है.

मैतेई और कुकी समुदायों के बीच लंबे समय से जमीन, आरक्षण और राजनीतिक प्रतिनिधित्व को लेकर विवाद चल रहा है.

इसी बीच एक समुदाय राज्य में सरकार पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाता रहा है.

राज्य में बीते कुछ महीनों में बड़े पैमाने पर झड़पें हुई हैं, जिसमें कई लोग हताहत हुए हैं, केंद्र सरकार ने हालात को काबू में करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है

 —————————————————

खबरें ये भी हैं…


————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1