Prabhat Times

Mathura मथुरा। (man operated on himself after watching youtube video) मथुरा में एक शख्स ने अजीबो गरीब कारनामा किया है. यहां जब शख्स के पेट दर्द शुरू हुआ तो उसने खुद ही अपना ऑपरेशन कर डाला.

उस शख्स ने इंटरनेट पर ऑपरेशन करने का तरीका देखा. फिर मेडिकल स्टोर से सुन्न करने वाला इंजेक्शन (एनेस्थीसिया) खरीदा.

जब वह घर आया तो वह कमरे में आकर पहले खुद को इंजेक्शन लगाया और पेट की आंत में चीरा मार डाला.

फिर टांके लगाने लगा. जैसे ही उसने 12 टांके लगाए तो उसकी हालत बिगड़ने लगी. यह मामला गांव सुनरख का है.

क्या है पूरा मामला?

जब इसकी जानकारी घरवालों को हुई तो आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया. फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह शख्स सुनरख का 32 वर्षीय राजाबाबू पुत्र कन्हैया है.

इस शख्स ने अपने पेट के निचले हिस्से में सीधे हाथ की साइड में उसने 7 इंच लंबा चीरा मार लिया.

इस दौरान सर्जिकल ब्लेड पेट के अंदर ज्यादा गहराई में चले जाने से परेशानी बढ़ गई और दर्द बढ़ गया.

जब खून रिसने लगा तो उसने खुद ही टांके लगा लिए,

इसके बाद भी जब पेट में दर्द कम नहीं हुआ और खून निकलना भी बंद नहीं हुआ तो वह दूसरे कमरे में मौजूद परिजनों के पास गया.

मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर 

उसकी हालत देख परिजन घबरा गए और तत्काल उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे.

वहां डॉक्टर्स ने जब उसका हाल देखा और पूरी घटना सुनी तो उनके भी होश उड़ गए.

डॉक्टर्स ने फिर प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, सर्जिकल ब्लेड, स्टिचिंग का सामान, सुन्न करने वाला इंजेक्शन जैसे सामान मथुरा के बाजार से वह खरीदकर ले गया था.

पेट में थी दर्द की शिकायत

परिजनों की मानें तो कई साल पहले राजा बाबू का अपेन्डिस का ऑपरेशन हुआ था. उसके बाद भी उसके पेट में दर्द की शिकायत होती रही.

अल्ट्रासाउंड कराया था तो वह सामान्य आया था. इसके बाद दर्द से परेशान राजा बाबू ने खुद ही ऑपरेशन कर निदान पाने की कोशिश की.

जब दिक्कत बढ़ी तो परिजनों को बताया और परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे.

———————————————————-

लोग क्या कहेंगे – ऐसी की तैसी – देखें हिम्मत, जनून से भरे अभय डोगरा, देखें वीडियो

—————————————————

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1