Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (bhagwant Mann to Delhi Voters – Reject Hooliganism, Choose Good Governance) दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कई निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार किया और लोगों की भारी भीड़ को संबोधित किया।
मान ने दिल्ली के मतदाताओं से अरविंद केजरीवाल को चौथी बार मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।
प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री मान ने आदर्श नगर, शालीमार बाग, शकूर बस्ती और वजीरपुर विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो किया।
अपने भाषणों में मान ने आम आदमी पार्टी के शासन मॉडल की तुलना विपक्षी पार्टियों की विभाजनकारी राजनीति से किया और उनपर हमला बोला।
मान ने लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और लोगों की आर्थिक मजबूती के प्रति आम आदमी पार्टी के दृष्टिकोण को बताया और उनसे आप उम्मीदवारों को चुनने की अपील की।
एक रोड शो के दौरान बोलते हुए मान ने कहा, ”आज शाम 5 बजे प्रचार खत्म हो जाएगा और आपने जो निर्णय लिया है वह 5 फरवरी को वोटिंग मशीनों में बंद हो जाएगा।
यह सिर्फ एक चुनाव नहीं है; यह ‘लड़ाई’ और ‘पढ़ाई’ (शिक्षा) के बीच का चुनाव है। इसलिए मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल की वापसी सुनिश्चित करें और झाड़ का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी की जन-समर्थक नीतियों पर अपनी मुहर लगाएं।
सीएम मान ने भाजपा की वोट खरीदने की कोशिशों का पर्दाफाश करते हुए कहा, ‘उनके के पास बहुत सारा पैसा है और सब आपसे ही चुराया हुआ है।
यदि वे आपके लिए पैसे लाते हैं तो मैं आपसे हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं कि मना न करें, उसे ले लें।
वह आपका ही पैसा है! लेकिन मतदान के दिन झाड़ू के निशान वाला बटन दबाएं और अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करें।”
मान ने आगे अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा, “पंजाब में 90 प्रतिशत परिवारों के जीरो बिजली बिल आते हैं और 50,000 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं।
यदि आप भाजपा को वोट देंगे तो वे न केवल ऐसी पहल रोक देंगे, बल्कि आपके द्वारा बचाए गए पैसे भी छीन लेंगे। इसलिए अपनी सरकार बनाएं और खुद अपने भाग्य के स्वामी बनें।”
मान ने बीजेपी पर गुंडागर्दी और डराने-धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कह, “वे अपनी हताशा दिखाते हुए हमारे कार्यकर्ताओं और पत्रकारों पर हमला कर रहे हैं।
भय फैलाने वाले को जीतने न दें। संघर्ष के बजाय शिक्षा को चुनकर दिल्ली का उज्जवल भविष्य सुरक्षित करें।”
मान ने आप सरकार के वित्तीय लाभों को रेखांकित करते हुए कहा, “आप सरकार के तहत, दिल्ली में प्रत्येक परिवार को लगभग ₹30,000 की मासिक बचत होगी।
लेकिन अगर आप बीजेपी को वोट देते हैं, तो वे ऐसे सभी लाभ बंद कर देंगे और यहां तक कि आपके पास पहले से मौजूद पैसे भी अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए ले लेंगे।
मान ने आम आदमी पार्टी की शानदार जीत का भरोसा जताते हुए कहा, “दिल्लीवासी समझदार हैं और उनका मूड साफ है- 8 फरवरी को अरविंद केजरीवाल एक बार फिर भारी जनादेश के साथ मुख्यमंत्री बनेंगे।”
उन्होंने कहा, “अगर बीजेपी सत्ता में आती है, तो वे आपके पैसे का इस्तेमाल अपने दोस्तों के लिए करेंगे, लेकिन हम उसका इस्तेमाल आपको वापस देने के लिए करेंगे। भाजपा दिल्ली के लोगों को उनके चुराए हुए पैसे से नहीं खरीद सकती।”
मान ने मतदाताओं से बिना विचलित हुए झाड़ू का बटन दबाने का आग्रह किया और अपने भाषण का समापन करते हुए कहा, “जब आप वोट करें, तो किसी अन्य बटन की ओर देखें भी नहीं।
यदि आप ऐसा करते हैं, आपको भारी आर्थिक नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए बेफिक्र होकर अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आम आदमी पार्टी को वोट करें।”
—————————————————
खबरें ये भी हैं…
- आ गई दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं की लिस्ट, ये है भारत का रैंक
- IPS अधिकारी ने काटी चूहों की गर्दन, शुरू किया हवन… और फिर… पढ़ें अजीबोगरीब मामला
- मां वैष्णो देवी भक्तों के लिए खुशखबरी! श्राइन बोर्ड ने शुरू की ये खास सुविधा
- Union Budget 2025 : 12 लाख तक की इंकम टैक्स फ्री… ये सब हुआ सस्ता, पढ़ें हर अपडेट
- बजट से पहले राहत! कम हुए LPG Cylinder के रेट
- देश के इन तीन बड़े बैंको पर RBI का कड़ा एक्शन, ठोका इतने CR जुर्माना
- मंहगाई से राहत! Amul ने घटाए दूध के दाम, जानें नए रेट
- अहम खबर! पंजाब में अब ऐसे आएंगे बिजली बिल
- रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत! सफर आज करें और पेमेंट…
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं