Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (lathicharge on congress workers protesting) बढ़ती महंगाई को लेकर चंडीगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ कर रहे है।

कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी के प्रदर्शन करते हुए सेक्टर 33 भाजपा मुख्यालय की तरफ जा रहे थे।

लेकिन कांग्रेसियों को रोकने के लिए लाठी चार्ज करते हुए पानी की बौछार की। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेसियों को हिरासत में भी लिया है।

यूथ कांग्रेस के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर सेक्टर 36 थाने ले गई है।

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई है। पुलिस ने कांग्रेसियों की भीड़ को रोकने के लिए कांग्रेस नेताओं पर लाठी चार्ज किया है।

वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है। पुलिस ने कांग्रेस यूथ के नेता सचिन गालव को हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद कांग्रेस के नेता वहीं सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे है।

3 मुद्दों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

कांग्रेसियों का कहना है कि तीन बड़े मुद्दों को लेकर आज कांग्रेस और यूथ कांग्रेस भाजपा के कमलम् के ऑफिस की तरफ प्रोटेस्ट मार्च कर रहे है।

उनका कहना है कि चंडीगढ में मंहगाई पहला मुद्दा है, दूसरा मुद्दा मालिकाना हक को लेकर है और तीसरा मुद्दा विदेश से हथकड़ी में लाए गए भारतीयों को जो डिपोर्ट किया गया।

इन तीनों मुद्दों को लेकर कांग्रेस के एचएस लक्की, गुरप्रीत गाबी, जसबीर सिंह बंटी और तरुणा मेहता सेक्टर 35 कांग्रेस भवन से सेक्टर 33 कमलम् तक रोष प्रदर्शन करते हुए जाएंगे।

बीजेपी नेताओं का कहना है कि कल यानि शनिवार को दिल्ली के चुनावों में जहां आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त मिली, वहीं कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई है।

तीन इलेक्शन के बाद भी कांग्रेस कोई इम्पैक्ट दिल्ली की जनता पर नहीं छोड़ पाई है। कांग्रेस के पास कोई भी मुद्दा नहीं बचा है तो अब उन्होंने महंगाई को अपनी ढाल बनाया है।

—————————————————

खबरें ये भी हैं…


————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1