Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (russia attack like 9 11 in kazan drone hits three buildings by ukraine) रूस के कजान शहर में भीषण अटैक हुआ है, जिसने दुनिया को अमेरिका के इतिहास में हुए सबसे वीभत्स 9/11 हमले की याद दिला दी है.
रूस के कजान शहर में सीरियल ड्रोन (UAV) अटैक किए गए हैं. ये हमले कजान शहर की तीन हाई राइज इमारतों में हुए हैं.
हमले के कारण भारी नुकसान होने की बात सामने आ रही है. हालांकि, रूस का कहना है कि उन्होंने एक ड्रोन को नष्ट कर दिया है.
कजान की हाई राइज इमारतों में हुए UAV अटैक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं.
इनमें साफतौर पर नजर आ रहा है कि अलग-अलग दिशाओं से आ रहे किलर ड्रोन (UAV) हवा में ही इमारतों से टकरा रहे हैं.
ड्रोन के बिल्डिंग से टकराने के बाद बड़ा धमाका होता हुआ भी नजर आ रहा है.
रूस ने इस हमले का आरोप सीधे यूक्रेन पर लगाया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि यह ड्रोन अटैक यूक्रेन की तरफ से किया गया था.
❗️RUSSIAN AIR DEFENSE SYSTEMS DESTROYED A UKRAINIAN DRONE OVER RUSSIA'S CITY OF KAZAN – RUSSIAN DEFENSE MINISTRY
As a result of a drone attack, a fire broke out in houses in three districts, Sovetsky, Kirovsky and Privolzhsky, the mayor's office said.Operational services… pic.twitter.com/SztJHaoCCu
— Sputnik (@SputnikInt) December 21, 2024
खाली कराई गईं आसपास की दूसरी इमारतें
रूस की तरफ से सामने आ रही जानकारी से कयास लगाए जा रहे हैं कि इन इमारतों में रहवासी रह रहे थे.
इसलिए इस हमले में जनहानि की बात से भी इनकार नहीं किया जा रहा है.
हालांकि, अब तक किसी की मौत के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
किसी और हमले की आशंका के चलते एहतियात बरतते हुए आसपास की हाई राइज इमारतों को भी खाली करा लिया गया है.
वहीं, रूस के कजान शहर के एयरपोर्ट में उड़ानें भी रोक दी गई हैं.
घरों में लगी आग, बिल्डिंग से निकाले गए लोग
इस हमले पर रूस के रक्षा मंत्रालय की प्रतिक्रिया भी आ गई है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने कजान शहर के ऊपर एक यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट किया है.
वहीं, कजान के मेयर ऑफिस से रूसी मीडिया एजेंसी स्पुतनिक को बताया गया है कि ड्रोन हमले के कारण तीन जिलों, सोवेत्स्की, किरोव्स्की और प्रिवोलज्स्की में घरों में आग लग गई है.
ड्रोन हमले के कारण जिन इमारतों में आग लगी है, वहां ऑपरेशनल सेवाएं जारी हैं. सभी जरूरी मदद मुहैया कराई जा रही है. बिल्डिंग से निकाले गए लोगों को भोजन और रहने के लिए शेल्टर दिए जा रहे हैं.
कजान में ही हुआ था 2024 का ब्रिक्स समिट
कजान शहर पर हुए इस हमले की इसलिए भी पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है, क्योंकि इसी साल 2024 में रूस के इस शहर में ब्रिक्स सम्मलेन हुआ था.
इस बार कजान में हुए 16वें ब्रिक्स सम्मेलन में पहली बार संयुक्त अरब अमीरात, ईरान, मिस्र और इथियोपिया को सदस्य के रूप में शामिल किया गया था.
इस हमले को अमेरिका में हुए 9/11 (वर्ल्ड ट्रेड सेंटर) हमले की तरह ही बताया जा रहा है.
अमेरिका के 9/11 हमले की यादा हुई ताजें
इस हमले ने अमेरिका के 9/11 जैसे घातक अटैक की याद दिला दी.
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है, उसमें एक ड्रोन बिल्डिंग की तरफ बढ़ता दिख रहा है.
फिर थोड़ी देर बाद ड्रोन एक गगनचुंबी इमारत से सीधे जा टकराता है.
ड्रोन के टकराते ही पूरी बिल्डिंग धू-धू कर जलने लगती है और धुएं का बड़ा गुबार आसमान में उठने लगता है.
इस भयावह मंजर को जिसने भी देखा उसे अमेरिका के 9/11 हमले की याद आ गई.
रूस को अपने दर्द का अहसास कराना चाहता है यूक्रेन
सेरातोव इलाका यूक्रेन से तकरीबन 600 से 700 किलोमीटर की दूरी पर है.
दोनों देश लगातार एक-दूसरे के रिहायशी इलाकों में हमले कर रहे हैं, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है.
जो फिलहाल तो किसी हाल थमता नहीं दिख रहा है. अभी दो दिन पहले ही यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा था कि रूस को भी वैसा ही दर्द होना चाहिए, जैसा यूक्रेन को हो रहा है.
सेरातोव इलाके में क्यों किया गया ड्रोन हमला
यूक्रेन के रिहायशी इलाकों को लगातार निशाना बनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए.
8 जुलाई को बच्चों के सबसे बड़े अस्पताल पर भी हमला हो गया.
जिसमें 44 लोगों की मौत हुई, कई बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा.
इसलिए सेरातोव इलाके में हुआ हमला यूक्रेन की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
अब रूस ने भी इस हमले के जवाब में अपने हमले तेज कर दिए हैं.
————————————————————————————–
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें