Prabhat Times

कपूरथला। (kapurthala – city police station divided into two parts) शहरवासियों की सुविधा के मद्देनज़र जिला के एस.एस.पी. राजपाल सिंह संधू द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है।

एस.एस.पी. ने कपूरथला के सिटी थाना को दो हिस्सों में बांट दिया है। अब शहर में सिटी थाना के अतिरिक्त थाना अर्बन एस्टेट भी होगा।

एस.एस.पी. राजपाल संधू के निर्देशों पर दोनो थानों की हदबंद कर दी गई है।

पुलिस स्टेशन अर्बन एस्टेट में एसआई बलजिंदर सिंह को बतौर एस.एच.ओ. तैनात किया गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्य अधिकारी एस.आई. बलजिंदर सिंह का मोबाइल नं. 98761-99954 या 98761-99811 पर संपर्क किया जा सकता है।

एस.एस.पी. राजपाल सिंह संधू कहा कि शहर में मौजूदा अपराधिक घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है क्योंकि थाना सिटी कपूरथला का एरिया काफी बड़ा है।

उन्होंने कहा कि थाना सिटी और थाना अर्बन एस्टेट के क्षेत्रों को विभाजित कर दिया गया है।

निम्नलिखित मोहल्लों के निवासी अपनी शिकायतें पुलिस लाईन में स्थित थाना अर्बन एस्टेट कपूरथला में दर्ज करा सकते हैं।

थाना अर्बन एस्टेट की हद में आएंगे ये ईलाके

वर्णनयोग्य है कि आरजी थाना अर्बन एस्टेट में पडते कुल 85 इलाके है, जिसमे अमन नगर, बिमला एन्क्लेव, निरंजन नगर, जीटीबी नगर, मॉडल टाउन, प्रोफेसर कॉलोनी, गोबिंद नगर, शिवाजी नगर, प्रकाश एवेन्यू, मोहल्ला शेरां वाला गेट, पुलिस लाइन, शालीमार एवेन्यू, आदर्श नगर, संत नगर, रंजीत एवेन्यू, न्यू मॉडल टाउन, कृष्णा नगर पुराना अस्पताल, कृष्णा एवेन्यू , जट्टपुरा, कैलाश, ग्रोवर कॉलोनी, करतार नगर, डिफेंस कॉलोनी, बाबा दीप सिंह नगर, अर्बन एस्टेट फेज़-2, ग्रेटर कैलाश, हरगोबिंद नगर, न्यू गुरु तेग बहादुर नगर, टैगोर नगर, पटेल नगर, ग्रीन एवेन्यू, अर्बन एस्टेट, मंसूरवाल कॉलोनी शामिल हैं।

इसी तरह, साउथ सिटी कॉलोनी, सुखजीत नगर, बसंत विहार, लोअर मॉल रोड, सनी साइड, फ्रेंड कॉलोनी, बग्गी खाना, जर्मनी दास पार्क, जगजीत पार्क, ऑफिसर कॉलोनी, नर्सरी कॉलोनी, सेंट्रल टाउन, हरनाम नगर, मोहब्बत नगर, तिरलोकी नाथ, शक्ति नगर, एस.एस.के. फैक्ट्री, राजिंदर नगर, अर्जन नगर, ठाकर नगर, अशोक विहार, नवी आबादी सर्कुलर रोड, पावर कॉलोनी, दीप नगर, राजीव गांधी एन्क्लेव, नवाब कपूर सिंह, पंजाबी बाग, ईस्ट एन्क्लेव, फैक्टरी एरिया, मांगी कॉलोनी, जग्गू शाह डेरा, दशमेश एवेन्यू, करोल बाग, गांव मंसूरवाल, सरोजनी नगर और मोती बाग इलाके शामिल हैं।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1