jalandharPrabhat Times

जालंधर। (jalandhar rural police 8 kg heroine recover from smuggler)  जालंधर देहात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग रैकेट से जुड़े कुख्यात तस्कर जोगा सिंह वासी राजापुर, लुधियाना को अरेस्ट कर 8 किलो हैरोईन बरामद की है।

बरामद हैरोईन की कीमत इंटरनेशनल मार्किट में करोड़ों में बताई जा रही है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार पंजाब को नशा मुक्त करने की मुहिम में उस समय बड़ी सफलता मिली जब जालंधर देहात पुलिस के हत्थे तस्कर जोगा सिंह चढ़ा।

डीजीपी ने बताया कि इंटरनेशनल ड्रग स्मगलर जोगा सिंह सीमा पार पाकिस्तान से लाई गई हैरोईन की खेप लेने के लिए बार्डर क्रास कर गया। आरोपी के दो साथियों को एस.एस.ओ.सी. अमृतसर द्वारा 14 किलो हैरोईन के साथ अरेस्ट किया जा चुका है।

जोगा सिंह पुलिस को तस्करी के कई केसों में वांछित है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि कुछ समय पहले एसएसओसी अमृतसर द्वारा ड्रग तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया था। जिसमें शिंदर नाम के कुख्यात तस्कर को 10 किलो हैरोईन 1.5 लाख की ड्रग मनी समेत अरेस्ट किया गया था।

इस मॉड्यूल से जुड़ी महिला अमनदीप कौर को भी 1 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि 8 किलो हैरोईन की रिकवरी के साथ इस मॉडयूल से 22 किलो कुल बरामदगी हो चुकी है।

डीजीपी ने बताया कि पुलिस को सूचना थी कि शिन्द्र सिंह व उसके साथियों द्वारा हैरोईन की बड़ी खेप सीमा पार से फिरोज़पुर सैक्टर से तस्करी कर लाई गई है। जिसो पुलिस ने ट्रैप लगाकर पकड़ा।

जालंधर देहात के एस.एस.पी. मुखविन्द्र भुल्लर ने बताया कि थाना गोराया के गांव धुलेत्ता में नाकाबंदी के दौरान जोगा सिंह को अरेस्ट किया गया। वे मोटर साईकल पर 8 किलो हैरोईन लेकर जा रहा था।

एस.एस.पी. मुखविन्द्र भुल्लर ने बताया कि आरोपी के थाना गोराया में एनडीपीएस एक्ट के अधीन केस दर्ज किया गया है। आरोपी से उसके नैटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1