Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (jalandhar deputy mayor malkit singh slaps man video) जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की नवनियुक्त चेयरपर्सन राजविंदर कौर के जॉइनिंग के दौरान आज डिप्टी मेयर मलकीत सिंह और उनके समर्थकों ने एक अधेड़ व्यक्ति को पकड़ कर थप्पड़ जड़ दिए। डिप्टी मेयर मलकीत सिंह ने उक्त व्यक्ति को चोरी के आरोप में भीड़ के सामने थप्पड़ जड़ दिए।

समर्थकों का आरोप है कि उक्त व्यक्ति पहले भी उनकी जेब से उनका फोन और अन्य सामान चुरा चुका है। लेकिन आज उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया। हालांकि उक्त व्यक्ति ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वह आप समर्थक है।

डिप्टी मेयर मलकीत सिंह व्यक्ति को थप्पड़ मारते हुए। - Dainik Bhaskar

वह मंत्री के साथ यहां आया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें डिप्टी मेयर खुद उक्त व्यक्ति को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं।

डिप्टी मेयर मलकीत सिंह ने कहा कि हमने पहले भी उक्त व्यक्ति को फोन चोरी करते देखा है।

आज फिर आरोपी फोन चोरी कर रहा था, तो हमारे समर्थकों ने उसे पकड़ लिया। आरोपी ने न केवल फोन चुराया, बल्कि हमारे एक पार्षद से पैसे भी चुराने की कोशिश की।

डिप्टी मेयर मलकीत सिंह ने बताया कि आरोपी द्वारा एक साल पहले भी इसी तरह की वारदात को अंजाम देने का वीडियो है, जिसे हमने संभाल कर रखा था। आज फिर आरोपी चोरी करने आया था। उसे पहले ही हमारे समर्थकों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। साथ ही, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।

चोरी के आरोपी को पकड़ कर लेकर आते डिप्टी मेयर के समर्थक।

मंत्री अमन अरोड़ा ने राजविंदर कौर को जॉइन करवाया

जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के नए चेयरमैन की जॉइनिंग के लिए पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रधान और मंत्री अमन अरोड़ा, कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह, पूर्व मंत्री और विधायक बलकार सिंह और जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तर पहुंचे। उन्होंने राजविंदर कौर को मिठाई खिलाई और उनकी नियुक्ति पर बधाई दी।

———————————————————-

यूटयूबर रोजर संधू के घर ग्रेनेड अटैक मामले में DIG नवीन सिंगला ने किए खुलासे

 

—————————————————

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1