Prabhat Times
अमृतसर। (india pakistan tension china made missile found in punjab) भारत द्वारा पाकिस्तान पर हमले के बाद तनाव बढ़ गया है।
एक और बार्डर से सटे अमृतसर देहाती के गांव और होशियारपुर के दसूहा में तड़कसार मिसाइलों का मलबा गिरा मिला है।
सैन्य अधिकारियों द्वारा इन जगहों से मिसाइल का मलबा कब्जे में लेकर जांच शुरू की है।
प्रारंभिक जांच में बड़ा अपडेट ये सामने आया है कि ऐसी चर्चा है कि बीती रात पाकिस्तान ने भारत पर चाइना मेड मिसाइल से हमले किए जिसे भारतीय सेना द्वारा हवा में ही न्यूट्रलाइज़्ड कर दिया गया।
उधर, भारत सरकार ने सर्वदलीय मीटिंग में बताया है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है।
उधर, तनाव देखते हुए भारत सरकार द्वारा देश के 7 राज्यो के 27 हवाई अड्डे बंद कर दिए हैं।
उधर, पंजाब के गुरदासपुर में अगले आदेशों पर रोजाना रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैक आउट के आदेश जारी किए गए हैं।
अमृतसर, दसूहा में मिला मिसाइल का मलबा
भारत के पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद पंजाब के अमृतसर और होशियापुर के दसूहा में बुधवार रात धमाके हुए। सुबह यहां के 4 गांवों में रॉकेट गिरे मिले।
अमृतसर देहात पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक इस बारे में तुरंत आर्मी को जानकारी दी गई। इसके बाद आर्मी की टीम मौके पर पहुंची और इन रॉकेटों को साथ ले गई।
यह रॉकेट गांव दुधाला, जेठूवाला, मक्खनविंडी और पंधेर गांव में मिले हैं। रात को जब धमाके हुए तो अमृतसर में 2 बार ब्लैकआउट भी किया गया।
गांवों में रॉकेट मिलने के बारे में विशेषज्ञों का मानना है कि इसे भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों की सेना यूज करती हैं। ये मिसाइल चाईना मेड बताई जा रही हैं।
ऐसी संभावना हो सकती है कि पाकिस्तान की तरफ से इनसे अटैक किया गया, लेकिन भारत के डिफेंस सिस्टम ने इन्हें आसमान में ही न्यूट्रीलाइज कर दिया। यह रॉकेट एक्सप्लोड नहीं हुए यानी फटे नहीं हैं।
पंजाब पुलिस की छुट्टियां रद्द
वहीं पंजाब पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां 7 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं। केवल विशेष हालातों में उच्च अधिकारियों की परमिशन पर छुट्टी मिलेगी।
अमृतसर, मोगा और कपूरथला में पटाखे बजाने पर बैन कर दिया गया है। इन जिलों के जिला मजिस्ट्रेट का कहना है कि ये आदेश 5 जुलाई तक लागू रहेंगे। इस दौरान शादी के दौरान भी पटाखे फोड़ने की मनाही रहेगी।
दसूहा में भी मिला मिसाइल का मलबा
पाकिस्तान द्वारा चीन निर्मित एक मिसाइल भारतीय सीमा में दागी है. यह चीन निर्मित मिसाइल है और इसका मलबा पंजाब के होशियारपुर जिले के दसूहा गांव में मिला है.
इस मिसाइल का मलबा एक घर के आंगन में गिरा था. इस घटना के बाद ग्रामीणों में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई.
जानकारी अनुसार यह चीज देखने में किसी जहाज या फिर मिसाइल का कोई टुकड़ा लग रहा था. इस रहस्यमयी चीज पर नंबर भी लिखा हुआ है.
आंगन में इस टुकड़े के गिरने के बाद परिवार ने अन्य लोगों को सूचित किया. मौके पर हाजीपुर पुलिस भी पहुंची और उस चीज को फॉरेंसिक जांच के लिए अपने साथ ले गई.
7 राज्यों के 27 हवाई अड्डे बंद
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारत सरकार द्वारा 9 मई तक 7 राज्यों के 27 हवाई अड्डे बंद कर दिए हैं। जिसमें जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश हैं।
जानकारी के मुताबिक प्रमुख हवाई अड्डों में श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज व जामनगर शामल हैं। ये हवाई अड्डे पाकिस्तान सरहद के साथ लगते हैं।
मध्य प्रदेश में गवालियर अड्डे तथा उत्तर प्रदेश के हिंडन हवाई अड्डा पर भी काम बंद है। एयर इंडिया, इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस, सपाइसजेट, अकासा एयर तथा कुछ विदेशी एयरलाइन में आज लगभग 430 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।ेय देश की रोजाना उड़ानों का 3 प्रतिशत है।
एयर इंडिया ने 10 मई सुबह 5.29 बजे तक 9 शहरों की सभी उड़ानें रद्द की गई है। ये शहर जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ तथा राजकोट हैं।
इंडिगो ने 10 मई सुबह 5.29 बजे तक 11 शहरों के लिए सभी उड़ानें रद्द की हैं। जिनमें जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़ व राजकोट हैं। स्पाइस जैट द्वारा 7 मई तक 6 शहरों जिनमें लेह, श्रीनगर, जम्मू, कांगड़ा, कांडला (गुजरात) व अमृतसर हैं।
इंडिगो की 165 घरेलू उड़ानें 10 मई तक रद्द की हैं। जानकारी के मुताबिक एयरलाइन रोजाना लगभग 2200 उड़ानें चलाती है। दिल्ली हवाई अड्डे से अलग अलग एयरलाइन की 20 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
दिल्ली हवाई अड्डे ने सलाह में कहा है कि यात्री उड़ान की स्थिति जांच करने के बाद ही हवाई अड्डे के लिए रवाना हों। टर्मीनल से सभी 4 रनवे पर आम की तरह काम चल रहा है। हालांकि हवाई क्षेत्र की बदली स्थिति कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई है।
सरकार ने बताया – ऑपरेशन अभी जारी
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जहां पीएम नरेंद्र मोदी से उनके सरकारी आवास पर मिले तो वहीं संसद परिसर में सरकार ने सर्वदलीय बैठक कर ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी.
यह सर्वदलीय बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली. विपक्ष ने कार्रवाई पर संतोष जताया और कहा कि वो इस मसले पर सरकार के साथ है.
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है और यह जारी है.
सूत्रों से ये भी सामने आया है कि सरकार ने बताया कि करीब 100 आतंकी मारे गए हैं. अभी पुख्ता जानकारी नहीं है.
अभी गिनती जारी है. हम बात को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं, अगर पाकिस्तान करता है तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे.
—————————————————————
मीठा नहीं ये भी हैं डायबटीज़ के मुख्य कारण – जानें डायबटीज़ के लक्षण, सेहत पर असर और सावधानियां –
अनिरूद्ध कौशल और विशेषज्ञ डाक्टर अजय बद्धवार की विशेष बातचीत, देखें वीडियो
—————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- आर-पार की लड़ाई! गृह मंत्रालय ने राज्यों को दिए निर्देश, बजेंगे सॉयरन, छा जाएगा अंधेरा, जानें कब
- वाहन चालक ध्यान दें, कहीं हो न जाए बड़ा नुकसान, सरकार बना रही है ये बड़ा प्लान
- BJP नेता हिक्की सरीन की तायी की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, ऐसी हुई वारदात
- मोहाली में दिल दहला देने वाली घटना! अष्टाम फरोश ने उठाया ये खौफनाक कदम
- धरना लगाने वालों को सीएम भगवंत मान की सख्त चेतावनी – पंजाब में अब नहीं चलेगा ये सब
- पहलगाम आंतकी हमले में बड़ा खुलासा
- सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, ATM से रूपए कैश निकालना मंंहगा… 1 मई से हुए ये बड़े बदलाव
- नितिन कोहली को हॉकी इंडिया में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
- Drug Free Punjab के लिए DGP गौरव यादव ने बनाया बड़ा प्लान
- 100 और 200 रुपये के नोट को लेकर RBI का नया फरमान, पढ़ें
- RBI ने किया नियमों में बड़ा बदलाव! 10 साल के बच्चे भी कर सकेंगे ये काम