Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (india launched operation sindoor against pakistan army says jai hind justice served) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है.

भारत ने आज यानी 7 मई को रात करीब 1:30 बजे पाकिस्तान पर मिसाइल से हमला किया है.

भारत ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर अटैक किया. इस हमले में 3 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

भारतीय सेना ने अटैक के बाद एक्स पर पोस्ट कर कहा, जय हिंद, न्याय मिला है.

इस ऑपरेशन को लॉन्च करने से पहले सेना ने पोस्ट कर कहा था, हमला करने के लिए तैयार, जीतने के लिए प्रशिक्षित.

रक्षा मंत्रालय ने इस अटैक की सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी.

पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए इस एक्शन का नाम ऑपरेशन सिंदूर दिया गया है.

रक्षा मंत्रालय ने पोस्ट कर बताया, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया है, जो बर्बर पहलगाम आतंकी हमले का सटीक और संयमित जवाब है, जिसमें एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोगों की जान चली गई थी.

9 आतंकवादी ठिकानों पर हमला

रक्षा मंत्रालय ने ऑपरेशन की जानकारी देते हुए कहा, सीमा पार आतंकी योजना की जड़ों को निशाना बनाते हुए, पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में 9 आतंकवादी बुनियादी ढांचा स्थलों पर केंद्रित हमले किए गए हैं.

अहम बात यह है कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा पर हमला नहीं किया गया.

रक्षा मंत्रालय ने साथ ही यह भी बताया है कि यह ऑपरेशन अनावश्यक उकसावे से बचते हुए अपराधियों को जवाबदेह ठहराने के भारत के संकल्प को सामने रखता है.

रक्षा मंत्रालय ने साथ ही कहा, यह एक नपा-तुला एक्शन है, जिसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है.

भारत ने टारगेट को चुनने के तरीके में काफी संयम का परिचय दिया है.

इसी के साथ रक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है.

LoC पर पाकिस्तान की फायरिंग में तीन नागरिकों की मौत

पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों ठिकानों पर भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तान LoC पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. 6-7 मई की रात को पाकिस्तान सेना ने जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित अपनी चौकियों से बिना उकसावे के गोलीबारी और तोपखाने से गोले दागे. इस अंधाधुंध फायरिंग और गोलाबारी में तीन नागरिकों की जान चली गई. भारतीय सेना ने इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया है.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द

वर्तमान हालात को देखते हुए एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 7 मई दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी हैं. एयरलाइंस ने यह निर्णय संबंधित अधिकारियों से आगे के निर्देश मिलने तक के लिए लिया है. इसके अलावा अमृतसर जा रही दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर मोड़ा गया है.

भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान और PoK के इन 9 ठिकानों को निशाना बनाया है. 

  1. बहावलपुर,

  2. मुरीदके,

  3. गुलपुर,

  4. भीमबर,

  5. चक अमरू

  6. बाग,

  7. कोटली,

  8. सियालकोट

  9. मुजफ्फराबाद

‘भारत ने 6 जगहों पर 24 हमले किए’, बोली PAK आर्मी 

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी आर्मी का बयान भी सामने आ गया है. PAK आर्मी ने कहा कि 6 जगहों पर 24 हमले किए गए हैं. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं.

खुद पूरी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की निगरानी कर रहे थे PM मोदी

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पूरी रात ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की लगातार निगरानी कर रहे थे. इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया और सभी हमले पूरी तरह सफल रहे.

श्रीनगर एयरपोर्ट को आम नागरिकों के लिए बंद किया गया

पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की मिसाइल स्ट्राइक के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट को आम नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार, तीनों सेनाओं ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है.

भारतीय सेना ने जैश और लश्कर के ठिकानों को बनाया निशाना

अधिकारियों के अनुसार, बुधवार तड़के भारत की सेना की ओर से पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए मिसाइल हमलों में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के अड्डों को निशाना बनाया गया.

थल, जल, वायु… तीनों सेनाओं ने मिलकर दिया ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम

सूत्रों ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए मिसाइल हमलों को तीनों सेनाओं (थल, जल, वायु) ने मिलकर अंजाम दिया है. भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद इस्लामाबाद और लाहौर हवाई अड्डों पर जाने वाली सभी उड़ानें अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं. यह निर्णय हाल के सुरक्षा हालातों को देखते हुए लिया गया है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने कई देशों से की बात

सूत्रों ने जानकारी दी है कि भारतीय अधिकारियों ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और रूस सहित कई देशों के अपने समकक्षों से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने भारत की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी साझा की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया.

भारतीय वायुसेना ने शुरू की एयर एक्सरसाइज

भारत की ओर से पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने एयर एक्सरसाइज शुरू कर दी है. जैसलमेर के आकाश में लगातार भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट गूंज रही है.

कुपवाड़ा में LoC पर भारी गोलाबारी कर रही पाक सेना

अधिकारियों ने बताया है कि बुधवार सुबह कुपवाड़ा जिले के करनाह इलाके में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने भारी गोलाबारी की है, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. यह गोलीबारी भारत की ओर से पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले के दो घंटे से भी कम समय बाद की गई.

—————————————————————

मीठा नहीं ये भी हैं डायबटीज़ के मुख्य कारण  – जानें डायबटीज़ के लक्षण, सेहत पर असर और सावधानियां –

अनिरूद्ध कौशल और विशेषज्ञ डाक्टर अजय बद्धवार की विशेष बातचीत, देखें वीडियो

—————————————————————

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1