Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। India attack pakistan pahalgam terrorist attack) भारत ने पाकिस्तान पर तगड़ा प्रहार किया है. थल, जल और वायु सेना के साझा अभियान में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. इस अभियान को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया. भारत के एक्शन की पूरी जानकारी सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. इसमें बताया गया कि रात 1 बजकर 5 मिनट पर ऑपरेशन शुरू हुआ और 1 बजकर 30 मिनट पर खत्म हुआ. 25 मिनट में 21 ठिकानों पर हमला किया गया

मारा गया मसूद अजहर का पूरा परिवार

भारत के ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का पूरा परिवार खत्म हो गया है. पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, भारत ने मसूद अजहर के घर पर हमला किया है, जिसमें 10 लोगों की मौत हुई है. मसूद अजहर ने इसपर बयान भी जारी किया है. उसने कहा है कि मेरे परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई है.

अजहर बोला- मैं भी मर जाता

परिवार के खत्म होने पर मसूद अज़हर फूट फूटकर रोया है. उसने बयान जारी कर कहा है कि मैं भी मर जाता. दरअसल, भारत के हमले में उसके भाई, बहन समेत पूरा परिवार खत्म हो गया

ऑपरेशन सिंदूर की इनसाइड स्टोरी 

पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. इस हमले की पूरी जानकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुनिया के सामने रखी है. इस ऑपरेशन में 25 मिनट लगे हैं, भारतीय सेना ने सिर्फ 25 मिनट के समय में 25 भारतीयों और 1 नेपाली नागरिक की मौत का बदला ले लिया है.

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया 7 मई की रात को 1.05 बजे भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और POK में घुस कर ऑपरेशन सिंदूर शुरु किया और ये ऑपरेशन करीब 25 मिनट तक चला, उन्होंने बताया कि कैसे भारतीय वायु सेना ने सिलसिलेवार तरीके से पाकिस्तान में मौजूद आतंकी कैम्पों को तबाह किया

25 मिनट और आतंकी तबाह

सोफिया कुरैशी के बयान के मुताबिक भारतीय वायु सेना के करीब 25 मिनट तक पाकिस्तान की सीमा में रहे और इस दौरान उन्होंने आतंकवादियों के 9 ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया. ये सभी वो ठिकाने थे जहां से भारत के खिलाफ कई आतंकी हमलों की साजिश रची गई थी और भविष्य में हमलों की योजना बनाई जा रही थी. उन्होंने निशाना बनाए गए सभी ठिकानों के बारे में विस्तार से बताया और ये भी कि कौन से कैम्प से किन हमलों की साजिश रची गई थी

ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को कितना हुआ नुकसान

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर करते पाकिस्तान और POK के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. खबरों के मुताबिक इस हमले में करीब 100 आतंकी मारे गए हैं. हमले के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल हैं और सरकार की ओर से नागरिकों के लिए कई निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं पाकिस्तान के संचार मंत्री तरार ने इस हमले का जवाब देने की धमकी दी है….

अमित शाह ने कही ये बात 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद होम मिनिस्टर अमित शाह की प्रतिक्रिया सामने आई है। अमित शाह ने X पर पोस्ट कर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले में विरोध में भारत का जवाब है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है। अमित शाह ने यह भी कहा कि मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

 

 

—————————————————————

मीठा नहीं ये भी हैं डायबटीज़ के मुख्य कारण  – जानें डायबटीज़ के लक्षण, सेहत पर असर और सावधानियां –

अनिरूद्ध कौशल और विशेषज्ञ डाक्टर अजय बद्धवार की विशेष बातचीत, देखें वीडियो

—————————————————————

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1