Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली (ind vs aus wc 2023 final rohit sharma broke kane williamson record) टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला खेल रही है.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. दूसरी पारी में ओस पड़ सकती है.

इस कारण कमिंस ने यह फैसला किया है. कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर टीम इंडिया को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई.

10 ओवर में भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 80 रन बनाए. रोहित 31 गेंद पर 47 रन बनाए. 4 चौके और 3 छक्के लगाए.

मालूम हो कि भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है और लगातार 10 मैच जीते हैं.

रोहित शर्मा ने मौजूदा वर्ल्ड कप में 597 रन बनाए. एक शतक और 3 अर्धशतक लगाया. स्ट्राइक रेट 126 का रहा.

वे बतौर कप्तान एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने बैटर बन गए हैं. इस तरह से उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

48 साल के वर्ल्ड कप के इतिहास में रोहित 590 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते कप्तान हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के नाम था.

विलियम्सन ने 2019 के वर्ल्ड कप में 9 पारियों में 83 की औसत से 578 रन बनाए थे. 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाया था. हालांकि फाइनल में टीम को इंग्लैंड से बाउंड्री काउंट नियम से हार मिली थी.

विराट कोहली ने तोड़ा रिकी पोटिंग का रिकार्ड

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कंगारू टीम के खिलाफ फाइनल में खेली अपनी पारी के दौरान रिकी पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।

विराट कोहली के पहले वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रिकी पोंटिंग दूसरे नंबर पर थे, लेकिन कोहली ने अब उन्हें पीछे छोड़ दिया।

कोहली अब वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए और पोंटिंग को पीछे धकेल दिया।

वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 2278 रन बनाए थे, लेकिन विराट कोहली 1762 (खबर लिखे जाने तक) रन के साथ दूसरे जबकि पोंटिंग 1743 रन के साथ तीसरे नंबर पर आ गए। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर 1575 रन के साथ रोहित शर्मा चौथे नंबर पर मौजूद हैं जबकि कुमार संगकारा 1532 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन

  • 2278 रन – सचिन तेंदुलकर

  • 1762 रन – विराट कोहली (खबर लिखे जाने तक)

  • 1743 रन – रिकी पोंटिंग

  • 1575 रन – रोहित शर्मा

  • 1532 रन- कुमार संगकारा

  • 1520 – डेविड वार्नर

5 प्लेयर्स ने 500 से अधिक रन बनाए

एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तानों की बात करें, 5 खिलाड़ी 500 से अधिक रन बना चुके हैं.

रोहित शर्मा और केन विलियम्सन के अलावा श्रीलंका के महेला जयवर्धने, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और एराॅन फिंच ने ऐसा किया है.

जयवर्धने ने 2007 में 548 रन, पोंटिंग ने 2007 में 539 और फिंच ने 2019 में 507 रन बनाए थे. रोहित से पहले बतौर भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 2003 में 465 रन बनाए थे.

रोहित शर्मा तीसरा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. इससे पहले वे 2015 और 2019 में भी उतर चुके हैं. वे अब तक 28 पारियों में 61 की औसत से 1580 रन बनाए हैं. 7 शतक और 6 अर्धशतक लगाया है. 140 रन बेस्ट प्रदर्शन है.

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1