Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (Imd alert Punjab Chandigarh Delhi)पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद से ही चंडीगढ़ और पंजाब के तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है।

अधिकतम के साथ-साथ दिन के न्यूनतम तापमान में भी अब गिरावट देखने को मिल रही है।

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर पैदा हुए साइक्लोन का असर पंजाब पर भी पड़ रहा है।

अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन और पठानकोट में आज हल्की बारिश की संभावनाएं बन रही हैं।

कुछ दिनों से मौसम में आए बदलाव के बाद और बढ़े प्रदूषण के कारण पूरा पंजाब व चंडीगढ़ धुंध की चपेट में है।

मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से आज पूरे पंजाब और चंडीगढ़ में धुंध का अलर्ट जारी किया गया है।

जिससे आज भी अमृतसर एयरपोर्ट से सुबह 8 बजे तक कोई भी फ्लाइट उड़ान नहीं भर पाएगी।

4 फ्लाइट्स को रीशेड्यूल किया गया है। जानकारी के मुताबिक बैंकॉक के लिए रात 12.30 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट दोपहर के 3 बजे उड़ान भरेगी।

मौसम विभाग के अनुसार 17 नवंबर तक पंजाब में धुंध का असर देखने को मिलेगा।

लेकिन उसके बाद हलकी राहत मिलने के आसार बन रहे हैं। चंडीगढ़ और पंजाब के दो शहर रेड जोन में

चंडीगढ़ की हवा लगातार रेड जोन में है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) लगातार 300 से ऊपर बना हुआ है।

इतना ही नहीं, चंडीगढ़ से सेक्टर 22 और 52 में अधिकतम एक्यूआई 500 दर्ज किया गया। यही हालात पंजाब के बने हुए हैं।

अमृतसर का एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार रेड जोन में है।

यहां एक्यूआई 300 पर चल रहा है। इसके अलावा अब रूपनगर में एक्यूआई भी 300 पर पहुंच गया

ऐसे मौसम में सुबह-शाम सैर न करें – डाक्टर चंद्र बौरी 

ऐसे मौसम में सेहत का ध्यान रखना चाहिए। क्या किया जाए इसके लिए बौरी मैडिकल सेंटर के डाक्टर चंद्र बौरी से बात की गई।

डाक्टर चंद्र बौरी का कहना है कि कुछ भी हो जाए. सबसे पहले आपको घबराना नहीं है. बिना जरूरी काम के घर के बाहर न निकलें.

सुबह-शाम सैर पर न जाएं, घर के बाहर बढ़िया क्वालिटी का मास्क लगाकर जाएं, मास्क न हो तो कम से कम सूती कपड़े से चेहरा ढका हो.

धूल-धुएं के सीधे संपर्क में न आएं. परेशानी महसूस होने पर किसी डॉक्टर से संपर्क करें.

 

 

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा लगातार गैस चैंबर जैसी बनी हुई है.

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में प्रदूषण यानी लगातार गिरती एयर क्वालिटी से लोगों का हाल बेहाल है

NCR में AQI 400 से 500 के बीच है. दिल्ली की बात ही क्या करें नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम चारों के हालात तो और ज्यादा खराब हैं.

दिल्ली-NCR वाले आज सुबह जब सोकर उठे तब हवा का हाल ‘दमघोटू’ था. जैसे-जैसे घड़ी की सुई आगे बढ़ी हवा में प्रदूषण बढ़ता गया.

सुबह 05.55 मिनट पर गूगल मैप पर मौजूद एयर क्वालिटी चेक करने वाले फीचर के मुताबिक आनंद विहार का एक्यूआई 500 था.

वहीं सफर-इंडिया (SAFAR – India) के आकंड़ों के मुताबिक सुबह 6 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 450 दिखा रहा था.

दो दर्जन से ज्यादा सेंटर्स पर हवा में प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में था. कई जगह एक्यूआई 450-480 के बीच था.

यही वजह है कि दिल्ली में तमाम बंदिशें (ग्रैप 3) लागू कर हो चुकी हैं. 

ठंड के दौरान लगी पॉल्यूशन इमरजेंसी में मौसम का हाल

15 नवंबर से पहले ही दिल्ली-एनसीआर में कोहरे और धुंध ने दस्तक दे दी है.

ट्रेन और फ्लाइट डिले और कैंसिल होने वाले दिन आने वाले हैं.

मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने की संभावना है.

मौसम विज्ञानियों के अनुमान के मुताबिक दिल्ली में 21 नवंबर से कायदे की महसूस होने वाली यानी स्वेटर और कंबल वाली ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी.

मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम राजस्थान में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, सब हिमालयन वेस्ट बंगाल और सिक्किम, बिहार और झारखंड में सुबह के समय घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

IMD के मुताबिक आज दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिणी तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.

वहीं दक्षिणी कोंकण और गोवा और दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

 

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1