Prabhat Times

Ludhiana लुधियाना। (IED recovered from an bag in Ludhiana) इस समय की बड़ी खबर औद्योगिक नगरी लुधियाना से आ रही है। लुधियाना के बस्ती जोधेवाल इलाके में एक बैग की दुकान से संदिग्ध थैले में इम्प्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद हुआ है।

पुलिस इस थैले की बुधवार रात से जांच कर रही थी। इसके बाद वीरवार दोपहर को इसके विस्फोटक होने की पुष्टि की।

जिस दुकान से यह थैला मिला, उसके मालिक ने बताया है कि करीब 4 दिन पहले एक संदिग्ध व्यक्ति अटैची खरीदने दुकान पर आया था।

उस व्यक्ति ने दुकानदार को 500 रुपए एडवांस दिए और कहा कि वह थोड़ी देर में आकर अटैची ले जाएगा। वह अपने साथ लाया थैला दुकान में ही रख गया।

बीती रात जब उस थैले से पेट्रोल की बदबू आई तो दुकानदार ने बिल्डिंग के मालिक को सूचित किया। बिल्डिंग हरबंस टावर के मालिक रिंकू ने संदिग्ध थैला देख तुरंत थाना दरेसी की पुलिस को सूचित किया।

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा थाने पहुंचे। उन्होंने मामले की अपडेट ली। पुलिस ने इस मामले 2 लोगों को हिरासत में लिया है। ये आरोपी यूट्यूब से बम बनाना सीख रहे थे।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने पुलिस फोर्स को बस्ती जोधेवाल से लाडोवाल और बस्ती जोधेवाल के आस-पास की गलियों और बाजारों में सीसीटीवी चेक करने भेजा। पुलिस दुकानदार से भी पूछताछ कर रही है कि उसकी किसी के साथ दुश्मनी तो नहीं।

दुकान के कर्मचारी के मुताबिक दुकान पर आए युवक ने  मुंह पर मास्क लगाकर आया था

आरोपी दुकान के कर्मचारी सन्नी ने बताया कि दुकान में एक व्यक्ति मुंह पर मास्क लगाकर आया था। उसने आकर एक अटैची पसंद की। उसने कहा कि उसे एक सामान बाजार से खरीदना है।

उसके पास एक बॉक्स था। उसने कहा था कि इस बॉक्स में बच्चों की कार है। इतना कहकर वह व्यक्ति दुकान से चला गया।

करीब 4 दिन बाद जब दुकान से पेट्रोल की बदबू आई तो पुलिस को सूचित किया। थैले से पेट्रोल की थैलियां और कुछ तार मिले। पुलिस ने संदिग्ध सामान कब्जे में लिया।

बम स्क्वॉयड ने की जांच थाना दरेसी में बम निरोधक दस्ता पहुंचा। उन्होंने बॉक्स खोल कर जांच की। पुलिस को करीब 5 से 6 लीटर पेट्रोल बॉक्स से मिला।

इसमें एक बैटरी, कुछ तार और एक डायलर बरामद हुआ। मामला संदिग्ध था, इसलिए पुलिस ने गुरुवार दोपहर तक चुप्पी साधी थी।

———————————————

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel