Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (blood donation camp shaheed bhagat singh) राष्ट्र के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान क्रांतिकारी भारत मां के वीर सपूत को याद करते हुए मानवता की सेवा संगठन की तरफ से आज फगवाड़ा में बस स्टैंड गोल्ड जिम के पास शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी को उनकी जयंती पर रक्तदान एवं मेडिकलकैंप लगाया गया

नौजवान एकता ग्रुप से समूह मेंबर साहिबान सहित प्रधान राजन शर्मा मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे उन्हें सम्मानित भी किया गया और संस्था के सभी पदाधिकारी का आभार जताया और उन्हें बधाई दी मानवता की सेवा के लिए जो कार्य नौजवान साथी कर रहे हैं

प्रधान जतिन राजपूत बधाई के पात्र है रक्तदान कैंप में नौजवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 150 यूनिट से अधिक लोगों ने रक्तदान किया

राजन शर्मा ने बताया रक्तदान न सिर्फ किसी की जान बचाना, बल्कि अपनी सेहत के लिए फायदेमंद है रक्तदान केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह एक ऐसा कदम है जो किसी के जीवन को बचाने के साथ-साथ आपके खुद के स्वास्थ्य को भी फायदा पहुंचा सकता है।

हार्ट हेल्थ सुधरती है: रक्तदान से आयरन का संतुलन बना रहता है जिससे हार्ट अटैक का खतरा घटता है।

नया रक्त निर्माण: शरीर नए रक्त सेल्स बनाता है जिससे मेटाबॉलिज्म सुधरता है।

मुफ्त हेल्थ चेकअप: रक्तदान से पहले स्वास्थ्य की जांच होती है जिससे कई बीमारियों का पता चल सकता है।

मुख्य रूप से उपस्थित रहे सदस्य मानवता की सेवा संगठन के प्रधान जतिन राजपूत, नौजवान एकता ग्रुप के प्रधान राजन शर्मा, राघव हांडा, ऋषभ भाटिया, राहुल चौहान, अश्वनी भगानिया, होनी मेहरा, अभी ठाकुर, निहित टंडन नवाब, हरमन दीप सिंह, लवली सिंग, पंडित पवन भनोट, ऋषि चड्ढा।

 

———————————————

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel