Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (himachal weather forecast snowfall new year) अचानक बढ़ती सर्दी और घने कोहरे ने दो दिन में ही वाहनों की रफ्तार रोक दी है।

बीते दिन की तरह आज एक बार फिर शाम होते ही घने कोहरे ने चपेट में ले लिया है। गहरी धुंध के कारण विजीबिल्टी जीरो हो गई है।

इसी बीच एसडीएमए द्वारा एसएमएस के ज़रिए लोगों को अलर्ट किया जा रहा है।

उधर, देशभर से पर्यटक पहाड़ों पर बर्फबारी के इंतजार में पहुंच रहे हैं। इनका इंतजार नए साल पर पूरा हो सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, 29 दिसंबर की रात से WD सक्रिय होगा और 30 दिसंबर से एक जनवरी तक अधिक ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 30 और 31 दिसंबर को इक्का-दुक्का स्थानों पर ही बर्फबारी हो सकती है।

मगर एक जनवरी को चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर, शिमला, कुल्लू और मंडी की ऊपरी पहाड़ियों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान है। उन्होंने बताया कि अभी बहुत ज्यादा बर्फबारी की संभावना नहीं है।

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक नए साल में बर्फबारी की संभावना को देखते हुए सरकार को बोला जाएगा कि पर्यटकों को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में न जाने दें, क्योंकि बर्फबारी के कारण सड़कें फिसलन वाली हो जाती हैं। इससे टूरिस्टों के फंसने की संभावना बढ़ जाती है।

पंजाब में 24 घण्टे के लिए अलर्ट

अगले 24 घंटों में बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है, जिसके चलते घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

एसडीएमए द्वारा नागरिकों को एसएमएस भेज कर अलर्ट किया जा रहा है।

पंजाब एसडीएमए ने लोगों को वाहन चलाते समय सुरक्षा नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे में घर से निकलने से गुरेज करें और अगर कई जाना पड़े तो वाहन चलाते समय तेज गति और ओवरटेकिंग से बचें और वाहन चलाते समय संकेतक का उपयोग करें। इसके अलावा वाहनों के बीच दूरी बनाए रखें, लेन बदलने से भी बचें।

अभी इन स्थानों पर देख सकते हैं बर्फ

पर्यटक बड़ी संख्या में बर्फ देखने की आस में पहाड़ों पर आ रहे हैं, लेकिन अभी केवल लाहौल स्पीति के सिस्सू, कोकसर और रोहतांग टनल में ही बर्फ देखने को मिल रही है।

मनाली, शिमला, नारकंडा, खड़ापत्थर, शिकारी माता आदि पर्यटन स्थलों पर बर्फ के लिए अभी इंतजार करना होगा।

कुकुमसैरी का पारा माइनस 10.4 डिग्री तक लुढ़का

बर्फबारी के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी। इससे पहाड़ों पर ठंड बढ़ेगी। अगले दो दिन प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा।

इससे पहले लाहौल स्पीति के कुकुमसैरी में न्यूनतम तापमान माइनस 10.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है।

पहाड़ों से ज्यादा मैदानी इलाकों में ठंड

वहीं शिमला, कुफरी, नारकंडा, धर्मशाला आदि पर्यटन स्थलों पर दिसंबर के आखिरी सप्ताह में कड़ाके की सर्दी पड़ती थी और तापमान जमाव बिंदु के आसपास रहता था, लेकिन इस बार इन शहरों का पारा नॉर्मल से ज्यादा चल रहा है। खासकर दिन में जब धूप खितली है तो सर्दी जैसा मौसम ही नहीं लगता।

गर्म शहरों का पारा गिरा, ठंडे शहरों का पारा चढ़ा

पहाड़ों से ज्यादा ठंड प्रदेश के मैदानी इलाकों में पड़ रही है। शिमला का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री और कुफरी का 6.9 डिग्री सेल्सियस है, वहीं प्रदेश के सबसे गर्म शहर ऊना का तापमान 4 डिग्री, सुंदरनगर 1.3 डिग्री, मंडी 1.5 डिग्री और सोलन 3 डिग्री तक न्यूनतम पारा गिर गया है।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1