Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (sbi fixed deposite interest rate hike) आरबीआई द्वारा रेपो रेट में एक बार फिर कोई बदलाव नहीं किये जाने के बाद सभी की नजरें बैंकों के रुख पर था.

जानकार बता रहे थे कि अनिश्चितता की स्थिति में बैंक ब्याज कम कर सकते हैं. हालांकि इस बीच कई बैंकों ने ग्राहकों को खुशखबरी दी और इस कड़ी में अगला नाम भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का जुड़ गया है.

एसबीआई ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्सड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरें 50 आधार अंक तक बढ़ा दी हैं.

एसबीआई के मुताबिक, एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी 27 दिसंबर 2023 से प्रभावी होगी. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की जमा पर भी एफडी दरें बढ़ा दी हैं.

2 करोड़ रुपये से कम की SBI FD पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा?

बैंक ने 7 दिनों से 45 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली जमा पर ब्याज दर 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.50 प्रतिशत कर दी है, जो 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी है.

एसबीआई ने 46 दिन से 179 दिन की अवधि पर ब्याज दर 4.50 फीसदी से बढ़ाकर 4.75 फीसदी यानी 25 बेसिस प्वाइंट कर दी है.

बैंक ने 180 दिन से 210 दिन की अवधि पर 25 बीपीएस की बढ़ोतरी कर 5.25 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत कर दिया है.

इसके अलावा 211 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ब्याज दर 5.75 फीसदी से बढ़ाकर 6 फीसदी कर दी गई है.

तीन साल से पांच साल से कम के बीच मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर 6.50 फीसदी से बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर दी गई है.

अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम: ब्याज दर

भारतीय स्टेट बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की राशि पर 3% से 7% (अमृत कलश को छोड़कर) के बीच ब्याज दरें प्रदान करता है.

वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए, दी जाने वाली ब्याज दरें 3.50% और 7.50% के बीच हैं.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार 400 दिनों के टेन्योर वाली एसबीआई अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम में कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है.

हालांकि, निवेशक 2 करोड़ से कम राशि ही अमृत कलश एफडी में निवेश कर सकते हैं.

एसबीआई सर्वोत्तम फिक्सड डिपॉजिट: ब्याज दर

बैंक दो साल के टेन्योर के लिए एसबीआई सर्वोत्तम फिक्सड डिपॉजिट पर 7.4 प्रतिशत ब्याज दर प्रदान करता है.

एक साल की अवधि के लिए ब्याज दर 7.10 फीसदी तय की गई है.

वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी अधिक ब्याज दर मिलेगी.

वरिष्ठ नागरिकों को दो साल में परिपक्व होने वाली जमा पर 7.9 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी.

वहीं, एक साल के लिए उन्हें 7.6 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1