Prabhat Times
चंडीगढ़। (heavy rain warning in punjab orange alert) tपंजाब में शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने बारिश और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली हवाओं को देखते हुए राज्यभर में शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
विभाग ने लोगों को हिदायत दी है कि मौसम के हालात को देखकर ही घर से बाहर निकलें। चंडीगढ़ मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब में अगले तीन दिन तक हल्की और मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।
पंजाब में बुधवार की रात से शुरू हुई बारिश वीरवार तक रुक-रुक कर होती रही। सबसे ज्यादा बारिश गुरदासपुर में 28.5 एमएम दर्ज की गई। इसके अलावा पठानकोट में 16.2 एमएम, मोहाली में 12.5, पटियाला में 6.5 एमएम बारिश हुई।
अमृतसर सहित 11 जिले ऐसे रहे, जिनमें बारिश नहीं हुई। हालांकि पंजाब में बदले मौसम के मिजाज से दिन के अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।
शुक्रवार के लिए भी मौसम विभाग ने जारी किए बुलेटिन में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
विभाग का कहना है कि पंजाब के माझा, दोआबा, पश्चिम मालवा और पूर्वी मालवा के अंतर्गत आने वाले जिलों में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार, रविवार और सोमवार के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें