Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (international kabaddi player sandeep nangal murder case one more culprit arrest) पंजाब के इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया हत्याकांड में पुलिस ने अमृतसर के रहने वाले एक आरोपी गिरफ्तार किया है।

आरोपी की पहचान अमृतसर के गोल्डन गेट स्थित प्रीतम एन्क्लेव के रहने वाले स्वर्णदीप सिंह के रूप में हुई है।

आरोपी संदीप की हत्या के बाद से फरार चल रहा था। हत्या के 6 माह बाद कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था।

जिसके बाद अब पुलिस ने अमृतसर के पास से ही उसे गिरफ्तार कर लिया है।

कबड्डी मैच के दौरान सरेआम हुई अंबिया की हत्या

कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की 14 मार्च 2022 को नकोदर के गांव मल्लियां में 5 हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

वारदात शाम 6 बजे के करीब उस समय हुई थी, जब संदीप गांव में चल रहे टूर्नामेंट में पहुंचे थे।

स्टेडियम में सरेआम मैच के बीच हुई अंधाधुंध फायरिंग के कारण अफरा-तफरी मच गई थी।

हमलावर एक सफेद रंग की कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने करीब 20 राउंड फायर संदीप पर दागे। उसे मुंह से लेकर सीने तक गोलियां मारी थीं।

गैंगस्टर फतेह ने किया था शूटरों का प्रबंध

लॉरेंस गैंग से जुड़े गैंगस्टर फतेह ने कबूल किया था कि उसने कनाडा में बैठे सनोवर ढिल्लों के कहने पर अमित डागर, कौशल चौधरी, जगजीत सिंह, लक्की पटियाल और सुक्खा दुनेके के साथ मिलकर शूटरों का इंतजाम किया था।

दुनेके के कहने पर सिमरनजीत उर्फ ​​जुझार ने अमृतसर के प्रीतम एन्क्लेव में रिश्तेदार स्वर्ण सिंह के घर शूटरों को ठिकाना मुहैया कराया।

पुलिस ने स्वर्ण के घर से 18 जिंदा कारतूस और 12 बोर राइफल बरामद की थी। स्वर्ण सिंह को भी मामले में नामजद किया था।

संदीप ने सनोवर ढिल्लों का कहना नहीं माना तो करवा दिया मर्डर

सनोवर ढिल्लों ने नेशनल कबड्डी फेडरेशन ऑफ ओंटारियो का गठन किया था।

उसने खिलाड़ियों को अपने इस फेडरेशन में शामिल होने को कहा, लेकिन ज्यादातर बड़े खिलाड़ी ‘मेजर लीग कबड्डी’ से जुड़े थे, इसका प्रबंधन संदीप नंगल देखता था।

सनोवर ने अपनी लीग के लिए संदीप को भी आमंत्रित किया, लेकिन संदीप ने मना कर दिया था।

पूछताछ में फतेह ने बताया था कि सनोवर ने फेडरेशन में शामिल होने के लिए कुछ खिलाड़ियों पर दबाव भी बनाया, लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ। इसके चलते ढिल्लों का फेडरेशन फेल हो गया।

फेडरेशन फेल होना सनोवर को बर्दाश्त नहीं हुआ। उसने इसी रंजिश में जगजीत गांधी और सुखविंदर सुक्खा के साथ मिलकर संदीप अंबिया की हत्या की साजिश रची।

कनाडा में रहता है सनोवर ढिल्लों

सनोवर ढिल्लों अमृतसर का रहने वाला है, लेकिन पिछले कुछ सालों से वह ब्रैम्पटन (ओंटारियो) कनाडा में रहता है।

वह एक कनाडाई टीवी और रेडियो शो का निर्माता-निर्देशक है।

सुखविंदर सिंह उर्फ ​​सुक्खा दुनेके उर्फ ​​सुख सिंह मोगा के गांव दुनेके का रहने वाला है।

वह भी पिछले कई सालों से कनाडा में है, जबकि तीसरा आरोपी जगजीत सिंह उर्फ ​​गांधी लुधियाना के डेहलों का मूल निवासी है। वर्तमान में गांधी मलेशिया में रहता है।

फरार चल रहे आरोपियों को लेकर हो रही पूछताछ

दोनों आरोपियों से संदीप हत्याकांड मामले में फरार चल रहे पुनीत और लल्ली बारे भी पूछताछ भी हो रही है।

पुनीत और लल्ली निवासी जालंधर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

जिनकी तलाश में जालंधर सिटी पुलिस, जालंधर देहात पुलिस, मोगा पुलिस, दिल्ली स्पेशल सेल और एजेंसियां भी लगी हुई है। मगर अभी तक दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।

——————————————————-

मास्टर सलीम के दफ्तर में चोरी…. देखें वीडियो

—————————————————-

BJP केंडीडेट सुशील रिंकू की पत्नी ने आप के लिए मांगे वोट, देखें वीडियो

—————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1