Prabhat Times
गुरदासपुर। (Gurdaspur Punjab Police SP arrested for rape) गुरदासपुर में तैनात एसपी हेडक्वार्टर गुरमीत सिंह को दुष्कर्म के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस हाई प्रोफाइल मामले में अमृतसर देहात और मोगा पुलिस गुरमीत को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह मोगा की एक अदालत में किसी मामले की पेशी पर पहुंचे थे।
गत अप्रैल में दीनानगर की एक महिला ने एसपी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
उसकी शिकायत के आधार पर एसपी गुरमीत सिंह के खिलाफ गुरदासपुर सिटी थाने में दो जुलाई को धारा 376 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले में अप्रैल से जांच की जा रही थी।

एसआइटी कर रही है मामले की जांच

महिला ने शिकायत की थी कि उसका अपने पति के साथ झगड़ा चल रहा था। उसकी जांच के सिलसिले में एसपी उसके संपर्क में था। इसी दौरान उसने पद का लाभ उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
महिला के आरोपों के बाद पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देश पर विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था, जिसका नेतृत्व अमृतसर देहात के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह कर रहे थे।

दो जुलाई को गुरदासपुर में दर्ज किया गया था मामला

प्रार्थमिक जांच में एसपी के खिलाफ दो जुलाई को थाना सिटी गुरदासपुर में मामला दर्ज किया गया। सोमवार की सुबह एसपी को मोगा से गिरफ्तार कर लिया गया।
वहां वह अदालत में पेशी के लिए गया था। गिरफ्तारी में अमृतसर देहात व मोगा पुलिस की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें