Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (global firepower index 2025 india) दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं की लिस्ट जारी हो गई है.
ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2025 में भारत ने चौथा स्थान हासिल किया है.
यह रैंकिंग भारत की थलसेना, नौसेना और वायुसेना की बढ़ती रक्षा क्षमताओं को दिखाती है.
वहीं, पाकिस्तान 2024 में टॉप 10 से बाहर निकल गया. पाकिस्तान पहले 9वें स्थान पर था जो अब फिसलकर 12वें पर आ गया.
ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 60 से ज्यादा मापदंडों पर आधारित है, जिसमें रक्षा टेक्नोलॉजी, वित्तीय संसाधन, लॉजिस्टिक्स, भूगोल और रणनीतिक स्थिति शामिल हैं.
इसमें सबसे ऊपर संयुक्त राज्य अमेरिका है.
यूएस के बाद रूस की सेना दूसरे नंबर पर और चीन की सेना तीसरे नंबर पर है.
भारत छठी बार अपनी चौथी रैंकिंग को बरकरार रखे हुए है.
भारत ने पिछले कुछ समय से रक्षा उत्पादन और आत्मनिर्भर होने पर जोर दिया है, जो उसकी ताकत को और भी बढ़ाता है.
इंडेक्स में भारत की बढ़त का श्रेय सैन्य शाखाओं में आधुनिकीकरण को दिया जा सकता है.
टॉप 10 ताकतवर देशों में फ्रांस है, जो नया शामिल हुआ है. पिछले साल की रैंकिग में यह 11वें नंबर पर था.
इस बार फ्रांस 7वें नंबर पर आ गया है. पिछले साल सातवीं रैंक पर जापान था जो इस बार आठवें पर पहुंच गया.
भारत की क्या है ताकत?
सबसे ज्यादा सैनिकों की बात करें तो इस मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. भारत के पास 14,55,550 सैनिक हैं.
इसके अलावा भारत के पास 11,55,000 रिजर्व सैनिक हैं. भारत के पास हथियारों की बात करें तो इसमें टी-90 भीष्म और अर्जुन टैंक, ब्रह्मोस मिसाइल और पिनाका रॉकेट सिस्टम जैसे उन्नत हथियार हैं.
भारतीय वायुसेना ने अपने बेड़े में काफी विस्तार किया है. इंडियन एयरफोर्स के पास 2,229 विमान हैं, जिनमें 600 लड़ाकू जे, 899 हेलीकॉप्टर और 831 सहायक विमान शामिल हैं.
भारतीय नौसेना ने भी 142,251 कर्मियों और 150 युद्धपोतों और पनडुब्बियों के साथ अपनी स्थिति मजबूत की है.
पाकिस्तान की क्या है ताकत?
फायर पावर इंडेक्स के मुताबिक 8 पैमाने में से सिर्फ जमीनी ताकत और भूगोल में ही पाकिस्तान भारत से आगे है.
पाकिस्तानी सेना में 654,000 सैनिक हैं. डिफेंस बजट के मामले में भी पाकिस्तान भारत से बहुत पीछे है.
हवाई ताकत की बात करें तो पाकिस्तान के पास कुल 1399 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें से 328 फाइटर जेट हैं.
नेवी की ताकत के मामले में भारत के पास एक एयरक्राफ्ट कैरियर है. जबकि पाकिस्तान के पास नहीं है. वहीं भारत के पास जहां 18 पनडुब्बियां तो वहीं पाकिस्तान के पास सिर्फ 8 हैं.
टॉप 10 में कौन हैं शामिल?
-
अमेरिका
-
रूस
-
चीन
-
भारत
-
दक्षिण कोरिया
-
यूके
-
फ्रांस
-
जापान
-
तुर्किए
-
इटली
—————————————————
खबरें ये भी हैं…
- IPS अधिकारी ने काटी चूहों की गर्दन, शुरू किया हवन… और फिर… पढ़ें अजीबोगरीब मामला
- मां वैष्णो देवी भक्तों के लिए खुशखबरी! श्राइन बोर्ड ने शुरू की ये खास सुविधा
- Union Budget 2025 : 12 लाख तक की इंकम टैक्स फ्री… ये सब हुआ सस्ता, पढ़ें हर अपडेट
- बजट से पहले राहत! कम हुए LPG Cylinder के रेट
- देश के इन तीन बड़े बैंको पर RBI का कड़ा एक्शन, ठोका इतने CR जुर्माना
- मंहगाई से राहत! Amul ने घटाए दूध के दाम, जानें नए रेट
- अहम खबर! पंजाब में अब ऐसे आएंगे बिजली बिल
- रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत! सफर आज करें और पेमेंट…
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं