Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़(former sgpc president bibi jagir kaur kapurthala begowal vigilance bureau raid) पंजाब मार्कफेड के पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ अकाली नेता जरनैल सिंह वाहद के बाद अब शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की पूर्व अध्यक्ष व पूर्व अकाली मंत्री बीबी जागीर कौर विजिलेंस की रडार पर हैं।

शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने बीबी जागीर कौर के बेगोवाल डेरे पर दबिश दी। करीब दो घंटे टीम ने पूछताछ के साथ-सा​थ जांच की है।

विजिलेंस की कोई सर्च नहीं हुई – युवराज सिंह

जबकि दूसरी तरफ बीबी जगीर कौर के दामाद युवराज ने विजिलेंस सर्च की सूचना को बिल्कुल अफवाह बताया है। युवराज ने कहा कि विजिलेंस की कोई सर्च नहीं हुई और न ही कोई डेरे पर आया है। बीते दिन बीबी जगीर कौर भी शहर से बाहर थी और वे खुद भी यहां नहीं थे।

युवराज सिंह के मुताबिक कोई सर्च नहीं हुई है। रिकार्ड ज़ब्त करने की बात तो दूर की है। युवराज ने बताया कि उनकी छवि धूमिल करने के लिए ये अफवाह फैलाई गई है.

हाईकोर्ट ने विजिलेंस निदेशक से मांगी रिपोर्ट

चर्चा है कि जमीनी विवाद मे बीबी जागीर कौर के ​खिलाफ पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर है, जिसमें उन पर नगर पंचायत बेगोवाल की जमीन कब्जाने के आरोप हैं। इसी मामले में विजिलेंस आई थी।

उधर, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 28 अगस्त 2023 को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के निदेशक को छह सप्ताह में रिपोर्ट जमा करवाने के आदेश दिए हैं।

इसमें सरकारी जमीन के अवैध कब्जे के मामले के तमाम पहलुओं और नगर पंचायत के अलावा संबं​धित विभागों की जांच पड़ताल करके कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1