Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (fake rs 500 notes surge 317 percent over five years finance ministry) फेक करंसी का प्रचलन देश में बड़ता जा रहा है।

लेकिन अब हालात ये लग रहे हैं कि सरकार भी फेक करंसी के प्रचलन के आगे बेबस है।

ऐसा अनुमान वित्त मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट में लगाया जा रहा है।

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले पांच सालों में नकली 500 रुपये के नकली नोटों में 317 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

बीते 5 सालों में ऐसे बढ़ा जाली नोटों का आंकड़ा

केंद्रीय मंत्री के द्वारा बताए गए आंकड़ों के अनुसार, अभी से 5 साल पहले यानी वित्त वर्ष 2018-19 में 4,371।2 करोड़ नकली नोट पकड़े गए थे।

उनमें 2,186।5 करोड़ नकली नोट 500 रुपये वाले थे, जबकि 2000 रुपये के पकड़े गए नकली नोटों की संख्या 2,184।7 करोड़ थी।

5 साल बाद यानी वित्त वर्ष 2023-24 में पकड़ में आए जाली नोटों का आंकड़ा बढ़कर 11,174।6 करोड़ पर पहुंच गया।

इस तरह 5 सालों में जाली नोटों के पकड़ाए जाने में 155 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई।

500 रुपये वाले जाली नोटों में आई 4 गुना तेजी

31 मार्च 2024 को समाप्त हुए पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान जो नकली नोट पकड़े गए, उनमें 500 रुपये के नोटों की संख्या 8,571।1 करोड़ थी।

5 साल पहले 500 रुपये के पकड़ाए जाली नोटों की संख्या सिर्फ 2,1865 करोड़ थी। यानी 500 रुपये के नोट के मामले में 292 फीसदी की तेजी आई है।

इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि 5 सालों में 500 रुपये के जाली नोट करीब-करीब 4 गुना बढ़ गए हैं।

वहीं पिछले वित्त वर्ष के दौरान पकड़ाए जाली नोटों में 2000 रुपये वाले नोटों की संख्या 2,603।5 करोड़ थी।

साल भर में 165 फीसदी बढ़े 2 हजार वाले जाली नोट

सालाना आधार पर देखें तो 500 रुपये के जाली नोटों में कमी आई है। वित्त वर्ष 2022-23 में 500 रुपये वाले 9,111 करोड़ जाली नोट पकड़े गए थे।

उसकी तुलना में वित्त वर्ष 2023-24 में आंकड़ा करीब 6 फीसदी कम रहा है। वहीं 2000 रुपये के जाली नोट साल भर में बहुत तेजी से बढ़े हैं।

इस मामले में जाली नोट साल भर में 165 फीसदी बढ़ गए हैं। वित्त वर्ष 2022-23 में 2-2 हजार वाले 980।6 करोड़ जाली नोट पकड़े गए थे।

सभी डिनॉमिनेशन में नकली करेंसी में कुल 30 फीसदी की गिरावट

इन बढ़ोतरी के बावजूद सरकार ने सभी डिनॉमिनेशन में नकली करेंसी में कुल 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की है.

वित्त वर्ष 2018-19 में 3,17,384 नकली नोट थे, जो वित्त वर्ष 2023-24 में घटकर 2,22,639 रह गए हैं.

500 का नोट नकली या असली? ऐसे करें पहचान

नकली नोटों का शिकार कोई भी हो सकता है. कई बार लोग असली और नकली नोट में फर्क नहीं कर पाते हैं.

आरबीआई के मुताबिक, ओरिजिनल 500 रुपये के नोट की आधिकारिक साइज 66 मिमी x 150 मिमी है.

  • नोट पर देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक ५00 होगा.

  • नोट में महात्मा गांधी का चित्र केंद्र में होगा.

  • माइक्रो लेटर्स ‘भारत’ और ‘इंडिया’ होंगे.

  • ‘भारत’ और ‘RBI’ शिलालेखों के साथ कलर शिफ्ट विंडो वाली सिक्योरिटी थ्रेट.

  • 500 के नोट को झुकाने पर धागे का रंग हरे से नीला हो जाता है.

  • गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज के साथ गवर्नर के हस्ताक्षर और महात्मा गांधी के चित्र के दाईं ओर RBI का प्रतीक है.

  • नोट पर महात्मा गांधी का चित्र और इलेक्ट्रोटाइप (500) वॉटरमार्क है.

  • नोट के ऊपर बाईं ओर और नीचे दाईं ओर बढ़ते हुए फॉन्ट में अंकों वाला नंबर पैनल है.

  • नीचे दाईं ओर रंग बदलने वाली स्याही (हरे से नीले) में रुपये के चिह्न (₹500) के साथ मूल्यवर्ग का अंक है.

  • नोट के दाहिनी ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक है.

  • 500 के नोट के बाईं ओर नोट की छपाई का वर्ष है.

  • नोट पर स्वच्छ भारत लोगो स्लोगन है.

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1