Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (electricity rates reduced power bills to be cheaper) पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है।

बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि पंजाब राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित नई टैरिफ दरों से जनता पर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा।

बिजली मंत्री ने स्पष्ट किया कि नए टैरिफ निर्णय के तहत किसी भी श्रेणी के उपभोक्ताओं के स्थिर शुल्क में कोई वृद्धि नहीं होगी।

इसके अलावा, डोमेस्टिक सप्लाई (डीएस) और नॉन-रेजिडेंशियल सप्लाई (एनआरएस) श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए मौजूदा तीन स्लैब को मिलाकर दो स्लैब कर दिया गया है, जिससे उपभोक्ताओं को बिल भुगतान में आसानी होगी।

एनआरएस उपभोक्ताओं को भी फायदा

20 किलोवाट तक के लोड वाले एनआरएस उपभोक्ताओं के लिए 500 यूनिट तक की खपत पर प्रति यूनिट 2 पैसे की छूट दी गई है।

500 यूनिट तक की खपत करने वाले एनआरएस उपभोक्ताओं का बिल लगभग 110 रुपए प्रति माह कम होगा।

उद्योगों को भी राहत

बिजली मंत्री ने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ उद्योगों के लिए भी अनुकूल टैरिफ नीति अपनाई गई है और किसी भी प्रकार के सरचार्ज में वृद्धि नहीं की गई है।

नए स्लैब और सिंगल प्वाइंट सप्लाई में राहत

रिहायशी कॉलोनियों, बहुमंजिला आवासीय परिसरों और सहकारी समूह हाउसिंग सोसायटियों को सिंगल प्वाइंट सप्लाई की सुविधा दी गई है। इसके तहत:

स्थिर शुल्क को 140 रुपए प्रति किलोवाट प्रति घंटा से घटाकर 130 रुपए प्रति किलोवाट प्रति घंटा कर दिया गया है।

परिवर्तनीय शुल्क को 6.96 रुपए प्रति किलोवाट प्रति घंटा से घटाकर 6.75 रुपए प्रति किलोवाट प्रति घंटा किया गया है।

600 यूनिट मुफ्त बिजली योजना जारी

बिजली मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार की 600 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पूर्व की भांति जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस फैसले से न केवल आम जनता को राहत मिलेगी बल्कि उद्योगों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी लाभ होगा, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

———————————————————-

हिम्मत, जनून, हौंसला… ऐसे जीती अभय डोगरा ने जिंदगी की जंग, देखें वीडियो

—————————————————

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1