Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (mercedes maybach sl 680 launch in india) मर्सिडीज-बेंज की मेबैक सीरीज को भारत में खूब पसंद किया जाता है.

भारत में मर्सिडीज बेंज इंडिया ने मर्सिडीज-मेबैक SL 680 मोनोग्राम सीरीज को लॉन्च कर दिया है.

ये एक ओपन-टॉप 2 सीटर कार है. इसमें स्पोर्ट्स कार के फीचर्स भी दिए गए हैं. भारत में इसकी केवल 3 यूनिट ही भारत में बेची जाएंगी.

लेकिन इसकी डिलीवरी के लिए आपको अगले साल तक का इंतजार करना होगा. अगले साल 2026 की पहली तिमाही में कंपनी इसकी डिलीवरी शुरू करेगी.

नई मेबैक SL 680 मोनोग्राम सीरीज की कीमत

मर्सिडीज-बेंज मेबैक SL 680 मोनोग्राम सीरीज की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.2 करोड़ रुपये है.

इसमें लग्जरी फीचर और स्पोर्ट्स कार का बेनिफिट भी मिल रहा है.

अगर आप किसी स्पेसिफिक कलर की गाड़ियां खरीदना पसंद करते हैं तो आपको इस कार के अवेलेबल कलर ऑप्शन बेहद पसंद आएंगे.

ये कार आपको दो कलर ऑप्शन रेड एंबिएंस और वाइट एंबिएंस में मिल रही है.

फीचर्स और बाकी डिटेल्स

मर्सिडीज-मेबैक SL 680 के लुक और डिजाइन आपको काफी पसंद आएगा.

इसमें वहीं मेबैक पैटर्न वाला बोनट और सिग्नेचर क्रोम ग्रिल देखने को मिलेगा.

इसके साथ क्लास बढ़ाने के लिए मर्सिडीज स्टार भी दिया गया है.

सीट्स के पीछे एयरोडायनैमिक डिजाइन के डबल स्कूप SL दिए गए हैं जो स्पोर्टी लुक बढ़ाते हैं. कार के लुक को बढ़ाने के लिए 21 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं.

मर्सिडीज-मेबैक SL 680 का इंटीरियर लग्जरी है.

एंटरटेनमेंट के लिए इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल सेंटर डिस्प्ले दिया गया है.

कंफर्टेबल ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें साउंड-ऑप्टिमाइज्ड एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है.

इंजन और स्पीड

मर्सिडीज मेबैक SL 680 मोनोक्रोम सीरीज में आपको 4.0-लीटर बायटर्बो V8 इंजन मिल रहा है.

ये 585 हॉर्सपावर और 800 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

9G ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लैस कार की टॉप स्पीड 260 किलोमीटर प्रति घंटा है.

कंपनी के मुताबिक, ये कार 0-100 kmph की स्पीड 4.1 सेकेंड में पकड़ लेती है.

—————————————————

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1