Prabhat Times
नई दिल्ली। (dominos pizza viral video dominos responds after viral pics) पिज्जा के दीवानों की कमी नहीं है. पिज्जा का नाम सुनते ही बच्चों के साथ-साथ बड़ों के मुंह भी पानी आ जाता है.
पिज्जा की दीवाने घर-घर में मौजूद हैं. बात अगर डोमिनोज पिज्जा की हो तो फिर क्या ही कहा जाए.
लेकिन इन दिनों डोमिनोज पिज्जा स्टोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Today Viral Video) हो रहा है, जिसपर लोगों ने जमकर नाराजगी दिखाई है. यह वीडियो बेंगलुरु के एक डोमिनोज स्टोर का है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो (Domino’s Viral Video) में देखा जा सकता है कि पिज्जा बनाने के लिए आटे को सानकर (Pizza Dough) एक ट्रेन में रखा गया है और उसके ऊपर टॉयलेट ब्रश और पोछे टंगे हुए दिखाई दे रहे हैं.
तस्वीर और वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी को ग्राहकों सहित तमाम लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
ट्विटर यूजर्स साहिल कर्णनी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘इस तरह डोमिनोज हमें ताजा पिज्जा परोसता है! बहुत घृणित. जगह: बेंगलुरु.’ उन्होंने दावा किया कि यह तस्वीर बेंगलुरु शहर के होसा रोड पर स्थित आउटलेट की है. इस मामले पर कंपनी की तरफ से भी बयान जारी कर सफाई दी गई है.

कंपनी ने कही ये बात

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘डोमिनोज स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए विश्व स्तरीय प्रोटोकॉल का पालन करता है.’
कंपनी ने कहा, ‘हमारे एक स्टोर से जुड़ी एक घटना हाल ही में हमारे संज्ञान में लाई गई थी.
हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह एकल घटना है, और हमने संबंधित रेस्तरां के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.
हम सूचित करना चाहते हैं कि उच्च सुरक्षा मानकों में नियमों का उल्लंघन हम सहन नहीं करेंगे.’

देखें वीडियो

खबरें ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14