Prabhat Times
Amritsar अमृतसर। (Deported Indians will land at Amritsar Airport at this time on Wednesday) अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों से भरा प्लेन बुधवार सुबह 9 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। यू.एस. से आ रहे प्लेन को लेकर इमीग्रेशन, इंटैलीजेंस, पंजाब पुलिस सतर्क है।
सूत्रों का दावा है कि यू.एस. से डिपोर्ट किए जा रहे 205 भारतीयों की जांच होगी।
संभावना है कि डिपोर्ट किए गए भारतीयों में कुछ ऐसे भी लोग हो सकते हैं, जिन पर पंजाब या किसी और स्टेट में क्रिमिनल केस हैं।
अगर कोई ऐसा यात्री सामने आता है तो उसे एयरपोर्ट पर ही अरेस्ट किया जा सकता है।
बता दें कि अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के साथ ही वहां अवैध तरीके से घुसे लोगों को उनके देशों में वापस भेजने का काम शुरू हो गया है।
अमेरिकन एजेंसियों द्वारा अब तक आईडेंटिफाई किए गए अवैध प्रवासियों में से 205 भारतीयों को लेकर अमेरिकी मिलिट्री का विमान आज रवाना हुआ। प्लेन बुधवार सुबह 9 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचने का अनुमान है।
अमृतसर जिला प्रशासन से जुड़े एक सीनियर अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनके पास अभी तक डिपोर्ट होकर आ रहे 205 भारतीयों को डिटेन करने का कोई आदेश नहीं आया है।
एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी विमान में आ रहे सभी लोगों के अमृतसर एयरपोर्ट पर डॉक्यूमेंट्स चेक किए जाएंगे।
इमिग्रेशन वगैरह के अलावा इन लोगों का पूरा बैकग्राउंड, खासकर क्रिमिनल रिकॉर्ड भी चेक किया जाएगा।
अगर किसी का क्रिमिनल रिकॉर्ड निकला तो उसे एयरपोर्ट में ही अरेस्ट कर लिया जाएगा। इस प्रोसेस में पूरा दिन लग सकता है।
सूत्रों के अनुसार, अमेरिका से डिपोर्ट हुए इन भारतीयों में कुछ लोग ऐसे हो सकते हैं, जो भारत में कोई न कोई क्राइम करके अमेरिका निकल गए हों।
व्हाइट हाउस ने जानकारी देने से मना किया
इस बीच, अमेरिका में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि अमेरिकन एजेंसियों ने 538 अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया है।
इनमें एक संदिग्ध आतंकी, ट्रेन डी-अरागुआ गिरोह के 4 मेंबर और नाबालिगों के खिलाफ यौन अपराध में शामिल रहे कई अपराधी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि अमेरिका में अवैध तरीके से घुसे लोगों को डिपोर्ट करने का अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है।
हालांकि, 205 भारतीयों को डिपोर्ट किए जाने को लेकर कोई जानकारी अमेरिकन प्रशासन ने शेयर नहीं की। अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि वह इस तरह की फ्लाइट्स से जुड़ी डिटेल साझा नहीं कर सकते।
डौंकी लगवाकर जाते हैं लोग
जितने भी लोगों को अब अमेरिका की ओर से वापिस भेजा जा रहा है। वह सभी एजेंटों के जरिये डौंकी लगवाकर जाते हैं।
इस तरह एजेंट प्रति व्यक्ति 35 से 40 लाख रुपये लेते हैं। इन सभी लोगों को मैक्सिको, पनामा आदि के जंगलों के जरिये अमेरिका में गैर-कानूनी तरीके से प्रवेश करवाया जाता है।
यहां तक बहुत सारे ऐसे भी लोग होते हैं जो अमेरिका तक पहुंच ही नहीं पाते और जंगलों में भूख-प्यास के मारे दम तोड़ देते हैं।
—————————————————
खबरें ये भी हैं…
- US ने डिपोर्ट किए 205 भारतीय, अमृतसर लैंड करेगा प्लेन
- CM Mann की पंजाब पुलिस को दो टूक – अब क्राइम के लिए जिम्मेदार होंगे पुलिस अधिकारी
- पंजाब के पूर्व MLA कुलबीर जीरा पर फायरिंग
- टेक्सपेयर्स न हो कन्फ्यूज़! कब मिलेगा 12 लाख तक टैक्स फ्री का लाभ? ओल्ड से न्यू रिजीम में कब हो सकते हैं शिफ्ट? एक क्लिक में जानें सब
- आ गई दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं की लिस्ट, ये है भारत का रैंक
- IPS अधिकारी ने काटी चूहों की गर्दन, शुरू किया हवन… और फिर… पढ़ें अजीबोगरीब मामला
- मां वैष्णो देवी भक्तों के लिए खुशखबरी! श्राइन बोर्ड ने शुरू की ये खास सुविधा
- Union Budget 2025 : 12 लाख तक की इंकम टैक्स फ्री… ये सब हुआ सस्ता, पढ़ें हर अपडेट
- बजट से पहले राहत! कम हुए LPG Cylinder के रेट
- देश के इन तीन बड़े बैंको पर RBI का कड़ा एक्शन, ठोका इतने CR जुर्माना
- मंहगाई से राहत! Amul ने घटाए दूध के दाम, जानें नए रेट
- अहम खबर! पंजाब में अब ऐसे आएंगे बिजली बिल
- रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत! सफर आज करें और पेमेंट…
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं