Prabhat Times
नई दिल्ली। (delhi excise policy case- arvind kejriwal cbi questioning ended after 9 hours) दिल्ली शराब घोटाला मामले में करीब 9 घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सीबीआई दफ्तर से बाहर निकले।
पूछताछ के दौरान केजरीवाल की गिरफ्तारी की अटकलें तेज थीं, मगर केजरीवाल के सीबीआई दफ्तर से बाहर आते ही सारी अटकलों पर विराम लग गया।
मीडिया से बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सीबीआई ने जितने प्रश्न पूछे मैंने उसके जबाव दिए। हमारे पास कुछ छुपाने के लिए नहीं है। ये पूरा का पूरा कथित शराब घोटाला झूठ है, फर्जी है और गंदी राजनीति से प्ररित है।
AAP कट्टर ईमानदार पार्टी है। हम मर-मिट जाएंगे पर कभी अपनी ईमानदारी के साथ समझौता नहीं करेंगे।’
उधर राघव चड्ढा, संजय सिंह, आतिशी, कैलाश गहलोत और सौरभ भारद्वाज सहित AAP नेता, जिन्हें आज दिन में सीबीआई कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए हिरासत में लिया गया था उन्हें भी दिल्ली के नजफगढ़ पुलिस स्टेशन से रिहा कर दिया गया।
‘सीबीआई ने पूछे 56 सवाल’
केजरीवाल ने सीबीआई के अधिकारियों का शुक्रिया किया। उन्होंने कहा सीबीआई के अधिकारियों ने सौहार्द और पूरी इज्जत के साथ सवाल पूछे।
उन्होंने कहा ‘इस मामले में साल 2020 से लेकर अबतक जितने डिवलेपमेंट हुए हैं, उससे संबंधित 56 साल पूछे गए है, सभी का जवाब मैंने दिया।’
केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी के दिल्ली और पंजाब के अच्छे कामों से केंद्र सरकार घबरा गई है, इसलिए AAP को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।
देखें वीडियो
#WATCH | CBI questioning conducted for 9.5 hours. Entire alleged liquor scam is fake, AAP is 'kattar imaandaar party'. They want to finish AAP but the country's people are with us…: Delhi CM Arvind Kejriwal speaks after nine hours of CBI questioning in excise policy case pic.twitter.com/ODnCGKv7R3
— ANI (@ANI) April 16, 2023
सुबह 11 बजे से शुरू हुई थी पूछताछ
सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से रविवार को करीब 9 घंटे तक पूछताछ की।
अधिकारियों ने कहा कि आप प्रमुख केजरीवाल अपनी सरकारी काली रंग की एसयूवी में सुबह करीब 11 बजे कड़ी सुरक्षा वाले सीबीआई मुख्यालय पहुंचे।
केजरीवाल करीब 9 घंटे की पूछताछ के बाद रात करीब साढ़े आठ बजे जब इमारत से बाहर निकले तो उन्होंने बाहर इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों की ओर हाथ हिलाया। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दिन में भोजनावकाश लिया।
26 फरवरी को सिसोदिया हुए थे गिरफ्तार
आप नेता मनीष सिसोदिया को इस मामले में करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था और अधिकारियों ने कहा था कि उनके जवाब संतोषजनक नहीं थे।
बाद में उन्होंने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए रविवार को कार्यालय में मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि जब भी कोई वीआईपी एजेंसी में आता है तो यह सामान्य प्रक्रिया होती है।
केजरीवाल को सीबीआई के समन के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस ने पार्टी के कई शीर्ष नेताओं को हिरासत में लिया।
Click Here
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- 1 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, इस बार इतने दिन चलेगी यात्रा
- यू.पी. में अपराध का एक और अध्याय खत्म – माफिया डॉन अतीक अहमद की गोली मारकर हत्या
- Mohinder Bhagat से मिले Arvind Kejriwal, भगत परिवार को लेकर केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात
- बंद होने जा रहा है the Kapil Sharma Show, जानें वजह
- GST नियम में बड़ा बदलाव, इन कारोबारियों पर होगा असर
- भावुक हुए पिता तो Mohinder Bhagat ने BJP नेताओं सिर फोड़ा ठीकरा, बोले- शरारती नेताओं का कल खोलूंगा चिट्ठा
- गर्मी से मिलेगी राहत! पूरे पंजाब में इतने दिन बारिश का अलर्ट
- CBI के निशाने पर Arvind Kejriwal, इस मामले में होगी पूछताछ
- पंजाब के CM Bhagwant Mann ने इस वर्ग के लिए किया बड़ा ऐलान
- Bathinda Military Station Firing Case में हुआ ये बड़ा खुलासा
- जालंधर के इस मशहूर मॉल में चल रहे Spa Center पर Raid
- Orthonova Hospital के Dr Harprit Singh की एक और बड़ी उपलब्धी, जर्मनी के अस्पताल में किए इतने सफल ऑपरेशन