Prabhat Times
चंडीगढ़। (Covid Bulletin, Punjab) पंजाब में पाबंदीयों का खासा असर नज़र आने लगा है। पंजाब में पॉजिटिव मरीज़ों के आंकड़े में पिछले दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। लेकिन मृत्यु का आंकड़ा अभी भी सहम पैदा कर रहा है।
पिछले 24 घण्टे के दौरान राज्य में 6947 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि राज्य में 194 मरीज़ों की मृत्यु हुई है। राहत देने वाला आंकड़ा ये है कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में 8552 मरीज़ों को अस्पतालों से छुट्टी मिली है।
कोविड बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 194 मौतें हुई है। जिसमें अमृतसर 17, बरनाला 5, बठिंडा 19, फरीदकोट 5, फाज़िल्का 15, फिरोज़पुर 8, फतेहगढ़ साहिब 4, गुरदासपुर 12, होशियारपुर 5, जालंधर 13, लुधियाना 20, कपूरथला 6, मानसा 2, मोगा 4, मोहाली 11, मुक्तसर 9, पठानकोट 1, पटियाला 11, रोपड़ 2, संगरूर 18, नवांशहर 5 तथा तरनतारन में 2 मरीज़ो ने दम तोड़ा है।
उधर, पॉजिटिव मरीज़ों के आंकड़े में आज मोहाली में सबसे ज्यादा मरीज़ सामने आए हैं। लेकिन पंजाब में पॉजिटिव मरीज़ों का आंकड़ा कम हुआ है। बुलेटिन के मुताबिक मोहाली में 889, लुधियाना 851, मुक्तसर 619, जालंधर 586, बठिंडा 521, अमृतसर 427, पटियाला 422, फाज़िल्का 366, पठानकोट 281, मानसा 260, फिरोज़पुर 241, गुरदासपुर 226, होशियारपुर 220, संगरूर 216, फरीदकोट 211, रोपड़ 159, फतेहगढ़ साहिब 98, मोगा 90, तरनतारन 83, बरनाला 72, नवांशहर 71, कपूरथला 38 मरीज पॉजिटिव हैं।

ये भी पढ़ें