Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (Char Dham Yatra 2025) उत्तराखंड में चारधाम यात्रा इस साल 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। हर साल लाखों श्रद्धालु इस यात्रा पर आते हैं।

इस बार चारधाम यात्रा में कुछ नए नियम बनाए गए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो और रील बनाने वालों के लिए खास नियम हैं।

मंदिर के अंदर वीडियो और रील बनाने पर रोक लगा दी गई है।

ऐसा करने पर दर्शन किए बिना ही वापस भेज दिया जाएगा। इसके अलावा VIP दर्शन भी बंद कर दिए गए हैं।

इस बार की चारधाम यात्रा के लिए 9 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है।

यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए कई इंतजाम किए गए हैं।

रील बनाने वालों और यूट्यूबर्स की एंट्री पर रोक

केदारनाथ-बद्रीनाथ पंडा समाज ने यह फैसला लिया है कि इस बार यात्रा में रील बनाने वालों को मंदिर में घुसने नहीं दिया जाएगा।

पिछले साल वीडियो बनाने वाले यात्रियों की वजह से कई जगह पर व्यवस्था बिगड़ गई थी।

केदारनाथ धाम में सिर्फ वीडियो बनाने के लिए ढोल-नगाड़े बज रहे थे।

इससे प्रकृति और श्रद्धालुओं की शांति भंग हो रही थी। इसलिए इस बार प्रशासन ने कैमरा चालू करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.

पिछले साल हुई थी भारी अव्‍यवस्‍था

दरअसल, पिछले साल रील बनाने वालों के चलते काफी अव्यवस्था फैली थी.

समुद्र तल से 12 हजार फीट ऊपर केदारनाथ धाम में ढोल नगाड़ों का शोर सिर्फ रील बनाने के लिए किया गया था.

ऐसा ध्‍वनि प्रदूषण प्रकृति के लिए ठीक नहीं है.

इसके अलावा चारधाम यात्रा में ऐसे लोग बड़ी संख्‍या में आ रहे हैं,

जिनका मकसद धार्मिक-आध्‍यात्मिक लाभ लेना नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए चारधाम यात्रा की रील-वीडियो बनाना.

लिहाजा इस बार कहा जा रहा है कि कैमरा ऑन करने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी.

VIP दर्शन भी बंद

इसी तरह, पैसे देकर VIP दर्शन की व्यवस्था भी चारों धामों पर बंद रहेगी.

बद्रीनाथ धाम के पंडा पंचायत के कोषाध्यक्ष अशोक टोडरिया ने कहा है कि पैसे लेकर दर्शन करवाना भगवान की मर्यादा के खिलाफ है.

बता दें कि 30 अप्रैल (अक्षय तृतीया) से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में सबसे पहले मां गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे.

इसके बाद 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. आखिर में 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे.

प्रशासन इस यात्रा के लिए चाकचौबंद व्‍यवस्‍था के साथ सुरक्षा के भी सख्‍त इंतजाम कर रहा है.

मौसम खराब होने पर यात्रियों के लिए बने 10 होल्डिंग स्‍थल

चारधाम यात्रा 30 अप्रैल, 2025 (अक्षय तृतीया) से शुरू होगी। सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे।

इसके बाद 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। सबसे आखिर में 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

यात्रा मार्ग को 10-10 किलोमीटर के हिस्सों में बांटा गया है। हर हिस्से में 6 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

अगर मौसम खराब होता है, तो यात्रियों को राहत देने के लिए 10 जगहों पर होल्डिंग स्थल बनाए गए हैं। यहां पर खाने-पीने और दूसरी जरूरी चीजें मिलेंगी।

———————————————————-

लोग क्या कहेंगे – ऐसी की तैसी – देखें हिम्मत, जनून से भरे अभय डोगरा, देखें वीडियो

—————————————————

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1