Prabhat Times

Ottawa ओटावा। (canada murdered 6 people including 4 children) कनाडा (Canada) की राजधानी ओटावा (Ottawa) में बुधवार देर रात एक मां और चार छोटे बच्चों सहित श्रीलंका के छह लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.

पुलिस ने इस वारदात की जानकारी देते हुए बताया कि हत्या होने के बाद देश में हड़कंप मच गया क्योंकि इस तरह की घटनाएं कनाडा में आम तौर पर नही होती हैं.

मारे गए लोगों में एक 35 साल की महिला, उसके 7, 4, 2 और 2 महीने के बच्चे और परिवार का परिचित एक 40 साल का व्यक्ति था.

हमले में बच्चों के पिता भी घायल हो गए और उन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एजेंसी के मुताबिक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना को ‘भयानक त्रासदी’ कहा है.

पुलिस ने कहा कि श्रीलंका के 19 वर्षीय छात्र फेब्रियो डी-जोयसा को गिरफ्तार कर लिया गया है

उस पर फर्स्ट डिग्री हत्या के छह मामले और हत्या की कोशिश का एक आरोप लगाया गया है.

उन्होंने कहा कि डी-जोयसा परिवार को जानता था और उनके घर में रह रहा था.

ओटावा के पुलिस प्रमुख एरिक स्टब्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह पूरी तरह से निर्दोष लोगों पर की गई हिंसा का एक संवेदनहीन कृत्य था.

ओटावा के मेयर मार्क सुटक्लिफ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह हमारे शहर के इतिहास में हिंसा की सबसे चौंकाने वाली घटनाओं में से एक है.

बुधवार को पीड़ित दक्षिण-पश्चिमी उपनगर बैरहवेन में एक घर के अंदर पाए गए. रात 11 बजे से कुछ देर पहले इमरजेंसी कॉल के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी.

देश में बहुत कम होती हैं इस तरह की घटनाएं

कनाडा में सामूहिक हत्याएं कम होती हैं. दिसंबर 2022 में, एक व्यक्ति ने पुलिस द्वारा मारे जाने से पहले टोरंटो उपनगर में पांच लोगों को गोली मार दी.

बता दें कि दस लाख की आबादी वाले ओटावा में साल 2023 में 14 और 2022 में 15 हत्याएं हुई थीं.

सितंबर 2022 में, पश्चिमी प्रांत सस्केचेवान में एक व्यक्ति ने 11 लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. गिरफ्तार होने के तुरंत बाद कोकीन के ज्यादा सेवन की वजह से उनकी मौत हो गई थी.

———————————————————————–

खबर ये भी हैं…

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1