Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (monthly meeting of Laghu Udyog Bharti (Women) jalandahr) लघु उद्योग भारती महिला प्रकोष्ठ द्वारा पंजाब प्रदेश की महासचिव श्रीमती सीमा धूमल के सानिध्य में आज मासिक बैठक हुई, जिसमें दीप्ति सरीन (चार्टर्ड अकाउंटेंट) बतौर मुख्यवक्ता शामिल हुई।

उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए एम एस एम ई अधिनियम, एक राष्ट्र एक कर में विशेष योजनाओं व प्रावधानो की चर्चा करते हुए कहा कि उक्त अधिनियम से संबंधित प्रावधानों के साथ-साथ महिलाओं के लिए लागू आयकर स्लैब और जी एस टी पंजीकरण की श्रेणियों की विस्तृत चर्चा की।

एम एस एम ई अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत आपूर्तिकर्ताओं के साथ 45 दिनों के समझौते के संबंध में आयकर अधिनियम की धारा 43 बी (एच) पर भी सामुहिक चर्चा हुई।

महिला उद्यमियों को आसानी से व्यवसाय चलाने के लिए विभिन्न बैंक ऋण व सब्सिडी की उपलब्धता की जानकारी सांझा की गई।

बैठक का शुभारंभ पवित्र दीप प्रज्जवलन से हुआ। लघु उद्योग भारती, पंजाब की महासचिव सीमा धूमल ने प्रदेश में महिला इकाई के संगठनात्मक विकास की चर्चा करते हुए ने महिला इकाई सदस्यों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति और प्राचीन ग्रंथों जैसे – मनु स्मृति, महाभारत आदि में महिलाओं को अत्यधिक सम्मान दिया गया है।

उन्होंने महाशिवरात्रि की भी शुभकामनाएं दीं। सामुहिक चर्चा के दौरान महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्र की नारी वंदन योजना की जानकारी सांझा की। मंच संचालन आरती सचदेवा (महासचिव, जालंधर केन्द्रीय), धन्यवाद श्वेता हांडा (उपाध्यक्ष, जालंधर केन्द्रीय) ने किया।

मुख्य वक्ता दीप्ति सरीन,लघु उद्योग भारती पंजाब की उपाध्यक्ष आशु धीर और महिला इकाई डेराबस्सी की संयोजक मोना मोंगिया को पर्यावरण का संदेश देते पौधे व गौरव चिन्ह भेट किए गए।

इस अवसर पर रमन जज (संयोजक, लघु उद्योग भारती, जालंधर उत्तरी), इंदु ठाकुर, दीपिका राठौर, आरुषि, अक्षु, रजनी अग्रवाल, अवनीत नरूला, रश्मी, चारू सिक्का, शालू वालिया, नेहा मेहता, अंशू चोपड़ा, स्वेता मोंगा, नीतू नंदा, रितु चोपड़ा व अन्य ने अपना सक्रिय योगदान दिया।

———————————————————————–

खबर ये भी हैं…

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1