Prabhat Times

चंडीगढ़। (cabinet minister Harjot bains meeting DST/CTS Contractor instructor  union punjab) तकनीकी शिक्षा मंत्री सरदार हरजोत सिंह बैंस और तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक सरदार दविंदर पाल सिंह खरबंदा की उपस्थिति में पंजाब भवन चंडीगढ़ में डीएसटी/सीटीएस कॉन्ट्रैक्ट इंस्ट्रक्टर यूनियन पंजाब की मीटिंग हुई।

जिसमें यूनियन ने पंजाब के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी प्रशिक्षकों को एक नीति के तहत लाकर विभाग के अधीन लाने का अनुरोध किया।

मंत्री जी ने हमारे कुछ मुद्दों पर सहमति जताई है। जैसे मजदूरी में वृद्धि, वार्षिक अवकाश को पूर्ण रूप से समाप्त करना, वार्षिक वेतन में 20% वृद्धि, स्थायी कर्मचारियों की तर्ज पर महिलाओं को मातृत्व अवकाश, ई/एल, सी/एल एवं स्थायी भर्ती 30% वैटेज आदि सहमति बनी है।

हम आपके माध्यम से प्राविधिक शिक्षा मंत्री सरदार हरजोत सिंह बैंस जी एवं माननीय निदेशक दविंदर पाल खरबंदा से निवेदन करते हैं कि मंत्री द्वारा किये गये सहमति आदेश की अधिसूचना शीघ्र जारी की जाये।

इस समय तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख अधिकारी मनोज गुप्ता, विजेंद्र धवन, हमारी यूनियन के अध्यक्ष संदीप सिंह गगरेवाल, उपाध्यक्ष सिमरनजीत सिंह फिरोजपुर, किरणदीप सिंह रूपाना, हरप्रीत सिंह नंगल, स्वर्ण सिंह कपूरथला, शमशेर सिंह शामिल हैं. फरीदकोट व अन्य यूनियन सदस्य उपस्थित थे।

 

व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1