Prabhat Times
Amritsar अमृतसर। (bomb blast in police post in fatehgarh churian amritsar) पंजाब के अमृतसर में एक बार फिर से बम धमाका हुआ है। अमृतसर के फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर पुलिस चौकी पर एक ब्लास्ट होने की सूचना मिली है।
हालांकि यह ब्लास्ट किसी आतंकी की ओर से करवाया गया है या कोई अन्य कारण रहा, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।
पुलिस अधिकारी मौके पर जांच कर रहे हैं। जानकारी यह भी है कि विदेश में बैठे आतंकियों की ओर से एक बार फिर से पुलिस को आईना दिखाने के लिए चौकी पर ग्रेनेड हमला करवाया गया है।
लेकिन अभी तक इस तरह की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है
अमृतसर में कोई ग्रेनेड धमाका नहीं हुआ: सीपी भुल्लर
अमृतसर के फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर स्थित बंद पड़ी पुलिस चौकी के पास रहस्यमयी धमाके जैसी आवाज सुनाई देने के बाद पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने स्थिति का जायजा लेने के लिए तुरंत घटनास्थल का दौरा किया।
सीपी भुल्लर ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह आवाज किसी ग्रेनेड धमाके के कारण नहीं हुई है, लेकिन पुलिस इस संभावना से पूरी तरह इनकार भी नहीं कर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि इसका प्रभाव बहुत कम था और शुरुआती तौर पर किसी विस्फोट के संकेत नहीं मिले हैं।
हालांकि, पुलिस इस आवाज के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीपी भुल्लर ने बताया कि पुलिस द्वारा मुख्य अमृतसर बाईपास के पास फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर एक पुलिस चेकिंग प्वाइंट (नाका) लगाया गया था।
ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने धमाके जैसी आवाज सुनी और तुरंत प्रतिक्रिया दी
उन्होंने बताया कि चौराहे से लगभग 20-30 फुट दूर सड़क पर एक हल्का सा प्रभाव देखा गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि इस घटना से पास की दीवार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
सीपी भुल्लर ने स्पष्ट किया कि इस स्थान पर कोई पुलिस चौकी नहीं है, क्योंकि यह चौकी कुछ महीनों पहले ही बंद कर दी गई थी, जिसकी जानकारी सभी को है।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे घबराएं नहीं और अफवाहें फैलाने वालों को चेतावनी दी कि वे अफवाहें फैलाने या दहशत पैदा करने से बाज आएं।।
पंजाब में हो चुके ये धमाके
-
19 जनवरी अमृतसर की गुमटाला चौकी पर धमाका हुआ था।
-
21 दिसंबर को गुरदासपुर के कलानौर क्षेत्र में बंगा वडाला गांव की पुलिस चौकी रात को ब्लास्ट हुआ था।
-
19 दिसंबर को पंजाब के भारत-पाक सीमा से सटे गुरदासपुर जिले की बंद पड़ी पुलिस चौकी बख्शीवाला पर आतंकी हमला हुआ।
-
17 दिसंबर को इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड विस्फोट किया गया।
-
13 दिसंबर को अलीवाल बटाला थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था।
-
4 दिसंबर को मजीठा थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ तो पुलिस ने हमला मानने से ही इनकार कर दिया।
-
2 दिसंबर को एसबीएस नगर के काठगढ़ थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था।
-
27 नवंबर को गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था।
-
24 नवंबर को अजनाला थाने के बाहर आरडीएक्स लगाया गया था। हालांकि, यह फटा नहीं।
-
24 नवंबर को अजनाला थाने के बाहर आरडीएक्स लगाया गया था। हालांकि, यह फटा नहीं। इसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासियां ने ली थी। इस मामले में पुलिस दो आरोपी भी पकड़े हैं।
—————————————————
खबरें ये भी हैं…
- आ गई दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं की लिस्ट, ये है भारत का रैंक
- IPS अधिकारी ने काटी चूहों की गर्दन, शुरू किया हवन… और फिर… पढ़ें अजीबोगरीब मामला
- मां वैष्णो देवी भक्तों के लिए खुशखबरी! श्राइन बोर्ड ने शुरू की ये खास सुविधा
- Union Budget 2025 : 12 लाख तक की इंकम टैक्स फ्री… ये सब हुआ सस्ता, पढ़ें हर अपडेट
- बजट से पहले राहत! कम हुए LPG Cylinder के रेट
- देश के इन तीन बड़े बैंको पर RBI का कड़ा एक्शन, ठोका इतने CR जुर्माना
- मंहगाई से राहत! Amul ने घटाए दूध के दाम, जानें नए रेट
- अहम खबर! पंजाब में अब ऐसे आएंगे बिजली बिल
- रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत! सफर आज करें और पेमेंट…
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं