Prabhat Times
जालंधर। (Bawa Henry at Sidh Shaktipeeth Shri Devi Talab Temple) नार्थ हल्के के विधायक व आल इंडिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी अपनी धर्मपत्नी श्रीमती हरसिरत कोर, क्षेत्र के समूह पार्षद पूर्व पार्षद और कार्यकर्ताओं सहित सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में नतमस्तक हुए। श्री देवी तालाब मंदिर में उन्होंने माता त्रिपुरमालिनी और काली माता का भी आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान विधायक बावा हैनरी ने मातारानी का आशीर्वाद लेने से जीवन के कार्य में सफलता मिलती है उन्होंने कहा उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थल सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर की बड़ी महानता है। हैनरी ने कहा सच्ची श्रद्धा से ईश्वर की भक्ति करने से जीवन में ज्ञान मिलता है, नम्रता और मीठा बोलने से मान प्राप्त  होता है और अच्छे कर्म करने के योग्य से जीवन में उच्च स्थान प्राप्त होता है। पंजाब के प्रसिद्ध गायक राजकुमार सहगल ने माता की भेंटे सुनाकर संगतो को निहाल किया।
मंदिर  कमेटी के सभी पधाधिकारियों ने विधायक हैनरी, उनकी धर्मपत्नी हरसिरत कोर और सभी पार्षदों को माता की चुनरी भेंट कर सम्मानित भी किया। इस अफसर पर कांग्रेसी नेत्री पवन सूरी, ब्लाक प्रधान जगजीत कम्बोज, पार्षद दीपक शारदा, पार्षद रीटा शर्मा, पार्षद सुशील कालिया, पार्षद पति रवि सैनी, पार्षद पति कुलदीप भुललर, पार्षद पति परमजीत सिंह पम्मा, पार्षद पति सलिल बाहरी, पार्षद पति माइक खोसला, पार्षद रिषा सैनी, पार्षद रीना कोर, पार्षद रजनी बाहरी, सुमित बेरी, बिट्टी जोशी, संजीव कुक्कन, साब सिंह, लव गुलाटी, विजय शर्मा, मुकेश चावला, गोगा लाहोरिया, सुभाष शर्मा आदि भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हल्के का चहुंमुखी विकास ही प्राथमिकता – बावा हैनरीहल्का उत्तरी विधानसभा के विधायक और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जूनियर अवतार हैनरी ने आज क्षेत्र के वार्ड न 57 के दत्ता स्ट्रीट, वार्ड न 60 के लक्ष्मीपुरा, वार्ड न 5 के बाबा दीप सिंह नगर, वार्ड न 64 के शिव नगर,वार्ड न 66 के करार खां मोहल्ला में चुनावी बैठकें की।

विधायक हैनरी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा की उत्तरी क्षेत्र के जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहना और उनकी सेवा के साथ क्षेत्र का विकास करना ही मेरी प्राथमिकता है उन्होंने बताया की आज जनता के आशीर्वाद से ही उत्तरी हल्के में चहुंमुखी विकास हो रहा है और जो भी विकास कार्य होंगे वो भी जनता की सहमति द्वारा ही किये जाएंगे।
हैनरी ने कहा पंजाब में कांग्रेस की सत्ता के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ऐतिहासिक कार्य किये गए है जिससे अन्य राज्यों  की तुलना में पंजाब बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है। अंत हैनरी ने जनता को यह आश्वासन दिया की नार्थ हल्के के सभी विकास कार्य पूर्ण होंगे और वह इसी तरह दिन रात जनता की सेवा में लगे रहेंगे।
इस दौरान पार्षद पति प्रीत खालसा, पार्षद सुशील कालिया, पार्षद अवतार सिंह, विशाल गिल, सूरज लाहोरिया, गुरमीत कोर, कमल कपूर, साब सिंह, सूरज सिंह, जगदीश प्रधान, रमेश नागरा, सुनीता, सरला रानी, कमला रानी, कृष्णा रानी, वीणा रानी, रामपाल वर्मा, परमजीत सिंह संधू, बिल्ला प्रधान, सेवा राम, अमरीक चंद, सिमरनप्रीत बाजवा, गुरचरण लाल सोढ़ी, तरसेम नैय्यर, यशपाल शर्मा, चंद्रपाल, शिव मल्होत्रा आदि भारी संख्या में मौजूद थे।

ये भी पढ़ें