Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (arvind kejriwal bhagwant mann cm punjab aap mla meeting) दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीज़ों के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब के सभी मंत्रियों, विधायकों की मीटिंग बुलाई गई है।

पंजाब में आम आदमी पार्टी और सरकार में बदलाव को लेकर हो रही ब्यानबाजी के बीच दिल्ली पहुंचे मंत्रियों विधायकों का बड़ा ब्यान सामने आया है।

मीटिंग में पहुंच रहे मंत्रियों, विधायकों ने कांग्रेसी नेताओं द्वारा की जा रही ब्यानबाजी पर स्पष्ट कहा है कि पंजाब में न सीएम बदलेगा और नही कोई विधायक टूटेगा। पंजाब में मान सरकार अच्छा काम कर रही है।

मीटिंग दिल्ली में पंजाब सीएम के सरकारी निवास कपूरथला हाउस में हो रही है। इसके लिए कई विधायक पहुंच चुके हैं।

सीएम भगवंत मान भी चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंच गए हैं। मीटिंग में सिर्फ उन्हीं लोगों को एंट्री दी जा रही है, जिनके नाम गेट पर उपलब्ध लिस्ट में है।

भाजपा में शामिल हो सकते हैं बाजवा

आम आदमी पार्टी के नेता गुरुमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि प्रताप बाजवा खुद भाजपा में शामिल हो सकते हैं. बाजवा को इन विवरणों (AAP के 30 विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं वाले दावे पर) के बारे में कैसे पता है? संभवतः वह गृह मंत्रालय के संपर्क में हैं. उनके अपने भाई बीजेपी में हैं. पंजाब में भगवंत मान ही मुख्यमंत्री रहेंगे, कोई बदलाव नहीं होने जा रहा.

दिन में सपने देख रहे हैं बाजवा

आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा, ‘बाजवा को दिन में सपने देखना बंद कर देना चाहिए. जब उनके अपने भाई भाजपा में शामिल हुए तो क्या वह उनके संपर्क में थे, या AAP में शामिल हुए कांग्रेस विधायक चैबेवाल के संपर्क में थे?’

कांग्रेस नेताओं के इस दावे कि भगवंत मान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संपर्क में हैं, अमन अरोड़ा ने कहा- ये महज अटकलें हैं.

केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, बीजेपी के इस दावे पर AAP के पंजाब अध्यक्ष ने कहा, ‘ऐसे दावों की कोई प्रासंगिकता नहीं. ये सब मनगढ़ंत कहानियां हैं. अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में काम करने की जिम्मेदारी हमें सौंपी है.

विधायक बलकार सिद्धू बोले- एजेंडा जाकर पता लगेगा

एजैंडा मीटिंग में पता चलेगा। विधायक ने कहा कि कौन कहता है कि आप विधायक कांग्रेस के टच्च में है, कोई भी टच्च में नहीं है। सभी विधायक और पार्टी एकजुट है।सभी कांग्रेसी खुद हारे हुए हैं, उन्होने खुद कुछ नहीं किया।

मंत्री मोहिंदर भगत बोले- पार्टी एकजुट

हम पार्टी हाईकमान को मिलने आए हैं, आम आदमी पार्टी एकजुट है, विरोधियों का काम है विरोध करना, हमें उनसे कुछ लेना देना नहीं है।

मंत्री कुलदीप धालीवाल बोले- कांग्रेस के नेता गप्पी, सब झूठ बोल रहे

पार्टी को मजबू5त करने के लिए केजरीवाल साब ने मीटिंग बुलाई है। बाजवा पंजाब का सबसे झूठा और गप्पी बंदा है। उसकी बात पर कोई यकीन न करें।

मंत्री बरिंदर गोयल बोले- पंजाब में पार्टी एकजुट

पंजाब के कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल से पूछा गया कि बाजवा कह रहे हैं कि आप के तीस विधायक उनके संपर्क में है, इस पर उनका जवाब था कि विरोधियों काम बोलना है। हमारे पार्टी प्रधान सुप्रीमो ने आज मीटिंग बुलाई है।

विरोधियों को किंतु-परंतु करने का कोई अधिकार नहीं है। पार्टी पूरी तरह से मजबूत है। मीटिंग में दिल्ली चुनाव या पंजाब को लेकर चर्चा होगी, इस बारे में मीटिंग में जाकर पता चलेगा।

नाभा विधायक देव मान बोले- कांग्रेसी TRP के लिए बयान दे रहे

विधायक देव मान ने कहा कि दिल्ली के चुनावों के बाद हमारे कनवीनर केजरीवाल जी ने मीटिंग बुलाई है। चुनावों के बाद विचार चर्चा होनी जरूरी है।

बाजवा साब टीआरपी के चक्कर में ब्यानबाजी करते हैं। सभी एकजुट हैं। पार्टी चड़दीकला में है। जनता से किए सभी वायदे पूरे होंगे।

अटारी MLA जसविंदर सिंह रमदास बोले- कांग्रेस के पल्ले कुछ नहीं

जसविंदर रमदास ने कहा कि कांग्रेसी अपनी पीढ़ी के नीचे डंडा फेरें। विधायक कांग्रेसी नेताओं के टच्च में है पर रमदास ने कहा कि ऐसे ब्यानों को हम कुछ नहीं समझते। कुछ भी नहीं है।

मंत्री बलजीत कौर बोलीं- पार्टी टूटने की कोई बात नहीं

कैबिनेट मिनिस्टर बलजीत कौर ने कहा कि पार्टी के टूटने की कोई बात ही नहीं है। पंजाब के लिए CM भगंवत मान फुल एनर्जी के लिए काम कर रहे हैं। दिल्ली में भी हमने अच्छा काम किया, लेकिन भाजपा ने हथकंडे अपना कर जीत हासिल की। हमारा वोट बैंक वहीं बरकरार है।

पूर्व मंत्री ब्रह्मशंकर जिंपा बोले- कांग्रेस के दावों में कोई दम नहीं

पूर्व मंत्री ब्रह्मशंकर जिंपा ने कहा- मीटिंग का एजेंडा है कि अरविंद केजरीवाल और CM भगवंत मान संबोधित करेंगे। दिल्ली में जो हार हुई है, उसकी समीक्षा करेंगे।

एजेंडा यही है कि दिल्ली चुनावों का मंथन होगा। जिस-जिस की ड्यूटियां लगी थी, उनसे पूछा जाएगा कि क्या कमी रही, लोगों ने क्या कहा। प्रताप सिंह बाजवा जो सवाल उठा रहे हैं, उसमें कोई दम नहीं। उनसे 30 के क्या, 2-4 के नाम ही पूछ लें।

पूर्व मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा बोले- कोई MLA पार्टी नहीं छोड़ेगा

बाजवा तीन साल से कह रहा है, कोई विधायक उन्हें मिला, वे हवा में लाठियां मार रहे हैं, हमें आप ने बनाया है, विधायक, हम पार्टी के साथ डटकर खड़े हैं। दिल्ली चुनावों में बीजेपी ने धक्केशाही की। हमनें सभी ने मेहनत से काम किया है।

MLA ग्यासपुरा बोले- CM चेहरा नहीं बदलेगा

मीटिंग के लिए पहुंचे विधायक मनविंदर ग्यासपुरा ने कहा कि एजेंडा तो मुख्यमंत्री साहब ही बताएंगे। हमें बातचीत के लिए बुलाया गया है। देश के भले के लिए जो भी होगा, काम करेंगे।

पंजाब से बाहर अरविंद केजरीवाल के मीटिंग बुलाने पर पर उन्होंने कहा कि वह हमारी पार्टी के सुप्रीमो है। वह इंडिया के चीफ है। हम अपने कपूरथला हाउस में मीटिंग कर रहे है।

कांग्रेस के संपर्क में तीस विधायकों होने पर उन्होंने कहा कि वह कुछ भी कह सकते है। पार्टी का चेहरा बदलने की कोई बात नहीं है।

—————————————————

खबरें ये भी हैं…


————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1