Prabhat Times
Ludhiana लुधियाना। (ACS anurag verma conducts surprise visit to Ludhiana East Tehsil) पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव कम वित्त आयुक्त राजस्व (एफ.सी.आर.) अनुराग वर्मा ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित लुधियाना पूर्वी तहसील परिसर का औचक दौरा किया, ताकि जनता को दी जा रही सेवाओं का निरीक्षण किया जा सके।
उन्होंने सब-रजिस्ट्रार कार्यालय का दौरा किया और सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली के साथ-साथ चल रही रजिस्ट्री प्रक्रियाओं की जांच की।
वर्मा ने कहा कि भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार जनता को प्रभावशाली और पारदर्शी तरीके से घर-घर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। अपनी जांच के दौरान, उन्होंने तहसील परिसर की जमीनी स्थिति का आकलन किया।
इसके अलावा, वर्मा ने रजिस्ट्री रिकॉर्ड का निरीक्षण किया और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि खरीदारों और विक्रेताओं के मोबाइल नंबर रजिस्ट्री दस्तावेजों में दर्ज किए जाएं।
उन्होंने सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा ली जाने वाली सरकारी फीस के बारे में भी पूछताछ की।
उन्होंने अधिकारियों को तहसील परिसर के शौचालयों में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने उन आवेदकों से भी बातचीत की, जिन्होंने अपनी नियुक्तियों के तय कार्य करवाए थे।
उन्होंने रजिस्ट्रार कार्यालय में उनके अनुभवों के बारे में जानकारी एकत्र की और सुधारों के लिए सुझाव मांगे।
वर्मा ने स्पष्ट किया कि “यह निरीक्षण अधिकारियों की कमियां निकालने के लिए नहीं, बल्कि सरकारी कार्यालयों में कार्यप्रणाली को सुचारू बनाने के लिए किया जा रहा है।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाना चाहिए, ताकि नागरिकों को सरकारी कार्यालयों में काम कराने में कोई परेशानी न हो।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव ने मौके पर ही एक आवेदक को भूमि पंजीकरण दस्तावेज भी सौंपे।
इस मौके पर उपस्थित प्रमुख हस्तियों में डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल भी शामिल थे।
—————————————————
खबरें ये भी हैं…
- आ गई दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं की लिस्ट, ये है भारत का रैंक
- IPS अधिकारी ने काटी चूहों की गर्दन, शुरू किया हवन… और फिर… पढ़ें अजीबोगरीब मामला
- मां वैष्णो देवी भक्तों के लिए खुशखबरी! श्राइन बोर्ड ने शुरू की ये खास सुविधा
- Union Budget 2025 : 12 लाख तक की इंकम टैक्स फ्री… ये सब हुआ सस्ता, पढ़ें हर अपडेट
- बजट से पहले राहत! कम हुए LPG Cylinder के रेट
- देश के इन तीन बड़े बैंको पर RBI का कड़ा एक्शन, ठोका इतने CR जुर्माना
- मंहगाई से राहत! Amul ने घटाए दूध के दाम, जानें नए रेट
- अहम खबर! पंजाब में अब ऐसे आएंगे बिजली बिल
- रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत! सफर आज करें और पेमेंट…
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं