Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (rule changes from 1 april 2024) 1st अप्रैल देश के हर नागरिक के लिए खास होता है. क्योंकि यह वित्तीय वर्ष का पहला दिन होता है.

31 मार्च को क्लोजिंग के चलते कई ऐसी रोजमर्रा की चीजें होती हैं, जो महंगी और सस्ती हो जाती हैं.

जानकारी के मुताबिक इस बार शराब व सिगरेट के शौकीनों के लिए 1 अप्रैल बहुत महंगा होने वाला है.

क्योंकि शराब से लेकर सिगरेट, टोल टैक्स सभी चीजों के दाम 1 अप्रैल से बढ़ने की संभावनाएं हैं.

इनके अलावा कई अन्य जरूरत की चीजों के महंगा होने की भी संभावना है. बदले हुए नियम 1 अप्रैल से अमल लाए जाने हैं.

बढाया जा सकता है सरचार्ज 

आजकल देश के ज्यादातर लोग यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं. संभावनाएं जताई जा रही है कि 1 अप्रैल से यूपीआई महंगा हो सकता है.

अभी 2000 रुपए से ऊपर के लेन-देन पर सरचार्ज लगाने की तैयारी की जा रही है. जिससे देश के 80 प्रतिशत लोग प्रभावित होंगे.

जानकारी के मुताबिक  2000 रुपए से ज्यादा के पेमेंट पर 1.1 प्रतिशत का सरचार्ज लगाया जाएगा.

हालांकि अभी लागू नहीं किया गया है. लेकिन बताया जा रहा है कि 1 अप्रैल से इसे लागू कर दिया जायेगा.

सिगरेट-शराब होगी महंगी

आपको बता दें कि फरवरी में पेश हुए बजट के दौरान सिगरेट, शराब, छाता आदि चीजों के इंपोर्ट पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने की घोषणा की गई थी.

जिसे 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा. जिसके बाद सिगरेट-शराब सहित कई चीजों के दामों में इजाफा हो जाएगा.

यही नहीं किचन चिमनी, सोना, चांदी, प्लेटिनम , एक्सरे मशीन, आदि के दाम भी 1 अप्रैल से बढ़ जाएंगे.

ये सामान होंगे सस्ते

1 अप्रैल से चीजों के दाम बढ़ ही नहीं रहे हैं, बल्कि सस्ते भी हो रहे हैं. जैसे एलईडी टीवी, मोबाइल फोन, मोबाइल कैमरा, इलेक्ट्रिक गाडि़यां आदि सामान सस्ते भी  होंगे.

इनके अलावा लिथियम-आयन बैटरी में इस्तेमाल होने वाले सेल और साइकिल सस्ती भी सस्ती हो जाएंगी.

क्रेडिट कार्ड से लेकर NPS तक… बदल जाएगा ये सब

एक अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो रही है, जिस पैसे से जुड़े 6 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. जिसका असर सीधा आपकी जेब पर हो सकता है.

इन बड़े बदलावों में क्रेडिट कार्ड और एनपीएस समेत कई नियम शामिल हैं. ये बदलाव आपके निवेश और पैसे के खर्च पर प्रभाव डाल सकते हैं.

आइए जानते हैं इन 6 बदलाव के बारे में जो अप्रैल 2024 में लागू होंगे.

NPS के नियम में बदलाव 

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्‍टम (NPS) को और सिक्‍योर बनाने के लिए आधार बेस्ड टू स्‍टेप अथेंटिफिकेशन सिस्‍टम पेश किया है. यह सिस्‍टम सभी पासवर्ड बेस NPS यूजर्स के लिए होगा, जिसे 1 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा. 15 मार्च को PFRDA ने नोटिफिकेशन जारी किया था.

SBI क्रेडिट कार्ड में बदलाव

एसबीआई कार्ड ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल, 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए किराया भुगतान लेनदेन पर रिवॉर्ड प्‍वाइंट का कलेक्‍शन बंद कर दिया जाएगा.

इसमें AURUM, SBI कार्ड एलीट, SBI कार्ड एलीट एडवांटेज, SBI कार्ड पल्स और सिंपलीक्लिक SBI कार्ड शामिल हैं.

क्रेडिट कार्ड संबंधी नियम

यस बैंक ने कहा है कि जो यूजर्स क्रेडिट कार्ड से एक कैलेंडर तिमाही में 10 हजार या उससे ज्‍यादा खर्च करते हैं तो उनके लिए कंप्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंस एक्‍सेस उपलब्‍ध होगा.

वहीं आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के तहत तिमाही में 35 हजार या उससे ज्‍यादा खर्च करने पर हवाई अड्डे के लाउंज एक्सेस की सुविधा होगी.

यह नियम एक अप्रैल से लागू होगा. इसके अलावा, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर ईंधन, बीमा, और गोल्‍ड पर खर्च के लिए रिवॉर्ड प्‍वाइंट नहीं दिया जाएगा. यह 20 अप्रैल से लागू किया जाएगा.

OLA मनी वॉलेट 

ओला मनी ने घोषणा की कि वह 1 अप्रैल, 2024 से प्रति माह अधिकतम 10,000 रुपये के वॉलेट लोड प्रतिबंध के साथ पूरी तरह से छोटे PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट) वॉलेट सेवाओं पर स्विच कर रहा है.

कंपनी ने 22 मार्च को अपने ग्राहकों को एसएमएस भेजकर इस बारे में जानकारी दी है.

फास्‍टैग केवाईसी

अगर आप 31 मार्च 2024 तक फास्टैग केवाईसी को अपडेट नहीं करवाते हैं तो 1 अप्रैल से फास्‍टैग यूज करने में समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है.

बता दें कि  NHAI ने फास्टैग केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है.

LPG गैस की कीमत 

हर महीने की पहली तारीख को देशभर में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव होता है.

1 अप्रैल को कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर कीमत में बदलाव हो सकता है.

हालांकि लोकसभा चुनाव के बीच इन कीमतों में बदलाव होने की संभावना काफी कम है.

————————————————————-

खबरें ये भी हैं…

——————————————————

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel

 


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1