Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (Vigilance Bureau booked Head Constable) पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में जारी भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के तहत ज़िला लुधियाना की पुलिस चौकी कंगनवाल में तैनात हवलदार रणजीत सिंह के खिलाफ विभिन्न समय पर गूगल पे के माध्यम से और नकद 17,800 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मचारी के खिलाफ यह मामला साहनेवाल रोड, लुधियाना के न्यू सतगुरु नगर के निवासी इंद्रा प्रसाद द्वारा मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के बाद जांच के उपरांत दर्ज किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता की दुकान बेचने को लेकर किसी के साथ विवाद चल रहा था और मुख्य मुंशी राम मूर्ति ने उसे पुलिस चौकी बुलाया था, लेकिन वहां हवलदार रणजीत सिंह ने उसे हवालात में बंद कर दिया।

शिकायत के अनुसार, उक्त आरोपी हवलदार ने मौके पर ही उसकी जेब से 800 रुपये निकाल लिए और उसे छोड़ दिया। बाद में, उक्त हवलदार ने शिकायतकर्ता से गूगल पे के माध्यम से 10,000 रुपये और 7,000 रुपये नकद रिश्वत के रूप में लिए।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि जांच के दौरान शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए और प्राप्त मौखिक, ऑडियो और दस्तावेजी साक्ष्यों से भी इन आरोपों की पुष्टि हुई है।

इसके बाद, उक्त आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत विजिलेंस ब्यूरो पुलिस थाना लुधियाना रेंज में मामला दर्ज किया गया है।

इस केस की आगे की जांच के दौरान सहायक सब-इंस्पेक्टर मेवा सिंह, सहायक सब-इंस्पेक्टर राम मूर्ति और संबंधित एस.एच.ओ. की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

—————————————————

खबरें ये भी हैं…


————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1