Prabhat Times

Khanna खन्ना। (1 killed 6 injured in road accidents due to smog) पंजाब में धुंध के कारण अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर करीब 13 किलोमीटर एरिया में 30 से अधिक गाड़ियां भिड़ गईं। यह हादसे अलग-अलग जगह हुए।

इनमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर घायल हुए हैं। इन्हें खन्ना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार सुबह घनी धुंध थी। विजिबिलिटी बहुत कम थी। इसके कारण लुधियाना के खन्ना में एसएसपी दफ्तर से लेकर बीजा तक करीब 13 किलोमीटर एरिया में कई जगह गाड़ियां भिड़ गई। एसएसपी दफ्तर के पास ज्यादा गाड़ियां भिड़ी।

धुंध के कारण अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर सुबह के वक्त हादसे हुए। ट्रक और ट्रैक्टर के साथ टक्कर होने से कारों के परखच्चे उड़ गए हैं।

हाईवे पर हुए हादसों में सबसे ज्यादा कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं। हादसों के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ियों की हाईवे पर लाइन लग गई।

अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर धुंध के कारण हादसों में पंजाब रोडवेज की बसें भी शामिल हैं। जिनमें लोग सवार थे।

धुंध के कारण हुए हादसों में रोडवेज बसों को भी नुकसान पहुंचा है। कुछ बसों के अगले शीशे टूट गए।

धुंध में गाड़ियों के टकराने की सूचना पुलिस को दी गई। जहां गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं वहां का मुआयना किया गया।

नेशनल हाईवे पर हुए हादसों में 3 से 4 बसों से लेकर ट्रक, ट्राले और कारें आपस में भिड़ी हैं। बसों में सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है।

इन हादसों कारों की संख्या ज्यादा है। जिन्हें काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं जो कुछ बसों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

हादसे में कई ट्राले भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। यह क्षतिग्रस्त वाहन हाईवे के बीच से हटाकर किनारे खड़े किए गए हैं।

सरहिंद के युवक की मौत

इस दौरान ग्रीनलैंड होटल के पास हादसा हुआ। यहां भी एक दर्जन के करीब गाड़ियां भिड़ गईं। इस जगह पर सरहिंद के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई। यहां से थोड़ी दूर गुलजार कॉलेज लिबड़ा के पास कई गाड़ियां भिड़ी।

धुंध के कारण अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर सुबह के वक्त कई कारें ट्रकों में घुस गई। जिसमें सवार लोगों के हल्की चोटें आई हैं।

पुलिस के पास 22 से 25 गाड़ियों की सूचना

डीएसपी राजेश शर्मा ने कहा कि जहां पर गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं वहां का मुआयना किया गया। अभी तक उनके पास 22 से 25 गाड़ियों की सूची है।

आगे की जांच जारी है, लेकिन माना जा रहा है कि जिन गाड़ियों का ज्यादा नुकसान हुआ है, उनकी सूचना पुलिस के पास है। ऐसी बहुत सी गाड़ियां हैं जिन्हें कम क्षतिग्रस्त होने के बाद मालिक वहां से बिना सूचित किए ले गए थे।

घनी धुंध से भिड़ी गाड़ियों के PHOTOS..

धुंध के कारण अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर सुबह के वक्त कई कारें ट्रकों में घुस गई। जिसमें सवार लोगों के हल्की चोटें आई हैं।
धुंध के कारण हुए हादसों में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं।
धुंध के कारण अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर सुबह के वक्त हादसे हुए। ट्रक और ट्रैक्टर के साथ टक्कर होने से कारों के परखच्चे उड़ गए हैं।
हाईवे पर हुए हादसों में सबसे ज्यादा कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं। हादसों के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ियों की हाईवे पर लाइन लग गई।
अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर धुंध के कारण हादसों में पंजाब रोडवेज की बसें भी शामिल हैं। जिनमें लोग सवार थे।
धुंध के कारण हुए हादसों में रोडवेज बसों को भी नुकसान पहुंचा है। कुछ बसों के अगले शीशे टूट गए।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1