Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (punjab police arrested 13 terrorists arrested) पाकिस्तान और खालिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा पंजाब को दहलाने के लिए रची गई बड़ी साजिश का काउंटर इंटैलीजेंस जालंधर द्वारा पर्दाफाश किया गया है।

पुलिस द्वारा बब्बर खालसा इंटरनैशनल तथा पाक में बैठे आतंकवादी हरिन्द्र रिंदा से जुड़े आतंकी मॉडयूल का पर्दाफाश किया गया है। दोनो मॉडयूल के 13 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।

आतंकी गुटों से जुड़े आतंकवादियों से पुलिस द्वारा रॉकेट लॉचर, विस्फोटक सामग्री, पिस्तौल, कारतूस, डेटोनेटर इत्यादि भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव द्वारा ये जानकारी सांझा की गई है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि काउंटर इंटेलीजैंस जालंधर के एआईजी नवजोत माहल व उनकी टीम द्वारा ये सफलता हासिल की है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि काउंटर इंटेलीजेंस द्वारा बेनकाब किए गए पहला मॉडयूल बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े आतंकवादी सतनाम सिंह सत्ता वासी होशियारपुर द्वारा संचिलत किया जा रहा था।

सत्ता द्वारा फ्रांस में बैठ कर पंजाब में बड़ी वारदातें करवाने की योजना पर काम किया जा रहा था।

इस मॉड्यूल से जुड़े जतिन्द्र हनी, जगजीत उर्फ जग्गा (कपूरथला), हरप्रीत व जगरूप (होशियारपुर) को गिरफ्तार किया गया है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि दूसरे मॉड्यूल को जसविंदर उर्फ मनु (गुरदासपुर) द्वारा संचालित किया जा रहा था। जसविंदर उर्फ मनु ग्रीस से इस ग्रुप के संचालित कर रहा था।

जसविंदर मनु के पाकिस्तानी की बदनाम एजेंसी आईएसआई तथा पाक में रह रहे आतंकी हरविंदर रिंदा के साथ संबंधो का खुलासा हुआ है।

इस ग्रुप से जुड़े 9 लोगो को अरेस्ट किया गया है। जिसमें एक नाबालिग लड़का भी शामिल है।

डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक ये दोनो मॉड्यूल पंजाब को दहलाने की साजिश पर काम कर रहे थे।

इन आतंकियों की गिरफ्तारी और रॉकेट लॉंचर, आईईडी, हथियारों की बरामदगी कर पंजाब पुलिस ने एक बार फिर आतंकियों के नापाक ईरादों को बेनकाब कर दिया है।

कुल बरामदगी – 2 आरपीजी (एक लॉंचर), 5 किलो आईईडी (विस्फोटक सामग्री), 2 डेटोनेटर वाले हैंड ग्रेनेड, 2 किलो आरडीएक्स रिमोट कंट्रोल, 5 विदेशी पिस्तौल, 6 मैगज़ीन, 44 जिंदा कारतूस, 1 वायरलेस सेट व 3 वाहन।

——————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1